मंडी: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व भर में जाना जाता है. हालांकि, इन दिनों हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के दंगल का अखाड़ा बना हुआ है. जिसको लेकर प्रदेश की सियासत इन दिनों काफी गरम है. आज चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी अपने विरोधियों पर जमकर बरसे. वहीं, हिमाचल से लौटते वक्त पीएम मोदी यहां की प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने और अपने कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक सकें.
पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और कई बार हिमाचल की यात्रा कर चुके हैं. वहीं, आज नाहन और मंडी में रैली करने के बाद पीएम मोदी लौटने से पहले हिमाचल की पहाड़ियों को खूब निहारा. वहीं, हिमाचल की प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर पीएम मोदी अभिभूत नजर आए. इस दौरान देवभूमि की सुंदर पहाड़ियों और मनोरम दृश्य को कैमरे में कैद करने से पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाएं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में हिमाचल की सुंदर दृश्य को अपनी कैमरे में कैद करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. जो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इसके साथ पीएम मोदी ने इस वीडियो को लेकर एक पोस्ट किया, जिससे हिमाचल के साथ उनका लगाव साफ नजर आ रहा है.
पीएम मोदी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "दर्शनीय हिमाचल प्रदेश! व्यस्त चुनाव प्रचार के बीच, मैं सुंदर प्राकृतिक परिवेश की कुछ झलकियां कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक सका. यहां हिमाचल में होने से यहां की मेरी पिछली यात्राओं की कई यादें ताजा हो गईं. इस राज्य से मेरा रिश्ता बहुत मजबूत है".
ये भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए बहाल हुआ रोहतांग दर्रा, यहां जानें से पहले कर लें ये काम