ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पीएम मोदी का बड़ा योगदान, सांसद विजय बघेल ने कहा दिलाई विश्व में पहचान - International Yoga Day 2024

International Yoga Day अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बेमेतरा जिले में हुआ.इस दौरान जिला प्रशासन ने बड़ी तैयारी की थी.जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम में जिले के सभी विधायकों और अफसरों को आमंत्रित किया था.

PM Modi big contribution in International Yoga Day
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पीएम मोदी का बड़ा योगदान (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 21, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 12:58 PM IST

बेमेतरा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेमेतरा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में जिला प्रशासन ने योग और प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू शामिल हुए. इस दौरान बेमेतरा के योग प्रशिक्षकों के बताए योग अतिथियों ने किए. कार्यक्रम में बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा और जिले के कई स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पीएम मोदी का बड़ा योगदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर ने दिलाई योग की शपथ : बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने योग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को निरंतर योग करने की शपथ दिलाई है. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि योग सभी को निरंतर करना चाहिए. योग से शरीर स्वस्थ रहता है. योग हमें स्फूर्ति प्रदान करता है. कई गंभीर बीमारियां से भी बचाता है. कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बेमेतरा जिला के स्कूली बच्चे एवं अधिकारीगण भी शामिल हुए हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पीएम मोदी की देन : साजा के विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि आज बच्चों के साथ योगा करके मुझे अपना बचपन याद आ गया.बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि जिला मुख्यालय जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में रखा गया है. वहीं पूरे जिले के अलग-अलग स्थानों पर भी योग दिवस मनाया जा रहा है. दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने योग को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन बताया.विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में 2014 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा.जिसके कारण आज योग पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है.

PM Modi big contribution in International Yoga Day
सांसद विजय बघेल ने भी किया योग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कब से मनाया जा रहा योग दिवस : सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया, जिसके बाद प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है. बात यदि बेमेतरा की करें योग शिक्षकों ने प्रार्थना, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भ्रदासन, वज्रासन, सेतु बंध आसन, योग निद्रासन, मकरासन जैसे अन्य योग भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुर्ग में एक साथ हजारों लोगों ने किया योग, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोगों को दिए खास टिप्स - International Yoga Day 2024
International Yoga Day 2024 पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में, डिप्टी सीएम शर्मा ने दुर्ग में किया योग - Yoga Day In Chhattisgarh
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: कवर्धा में मंत्री लखनलाल देवांगन ने सैंकड़ों लोगों के साथ किया योग, लोगों से की खास अपील - International Yoga Day 2024


बेमेतरा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेमेतरा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में जिला प्रशासन ने योग और प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू शामिल हुए. इस दौरान बेमेतरा के योग प्रशिक्षकों के बताए योग अतिथियों ने किए. कार्यक्रम में बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा और जिले के कई स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पीएम मोदी का बड़ा योगदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर ने दिलाई योग की शपथ : बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने योग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को निरंतर योग करने की शपथ दिलाई है. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि योग सभी को निरंतर करना चाहिए. योग से शरीर स्वस्थ रहता है. योग हमें स्फूर्ति प्रदान करता है. कई गंभीर बीमारियां से भी बचाता है. कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बेमेतरा जिला के स्कूली बच्चे एवं अधिकारीगण भी शामिल हुए हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पीएम मोदी की देन : साजा के विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि आज बच्चों के साथ योगा करके मुझे अपना बचपन याद आ गया.बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि जिला मुख्यालय जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में रखा गया है. वहीं पूरे जिले के अलग-अलग स्थानों पर भी योग दिवस मनाया जा रहा है. दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने योग को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन बताया.विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में 2014 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा.जिसके कारण आज योग पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है.

PM Modi big contribution in International Yoga Day
सांसद विजय बघेल ने भी किया योग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कब से मनाया जा रहा योग दिवस : सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया, जिसके बाद प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है. बात यदि बेमेतरा की करें योग शिक्षकों ने प्रार्थना, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भ्रदासन, वज्रासन, सेतु बंध आसन, योग निद्रासन, मकरासन जैसे अन्य योग भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुर्ग में एक साथ हजारों लोगों ने किया योग, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोगों को दिए खास टिप्स - International Yoga Day 2024
International Yoga Day 2024 पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में, डिप्टी सीएम शर्मा ने दुर्ग में किया योग - Yoga Day In Chhattisgarh
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: कवर्धा में मंत्री लखनलाल देवांगन ने सैंकड़ों लोगों के साथ किया योग, लोगों से की खास अपील - International Yoga Day 2024


Last Updated : Jun 21, 2024, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.