जयपुर. लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता प्रदेश में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी आज यानी गुरुवार को को करौली-धौलपुर और कल शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को दौसा और बाड़मेर-जैसलमेर सीटों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं आज यानी 11 अप्रैल को ही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीकानेर में जनसभा करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13-14 और 16-17 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे.
11,12 और 22 को अप्रैल को पीएम मोदी : 11 और 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. 11 अप्रैल को करौली में पीएम मोदी लोकसभा प्रत्याशी इंदु देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, 12 अप्रैल को दौसा और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी का पहले दौसा में रोड शो होगा. यहां भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में पीएम रोड शो करेंगे. इसी दिन पीएम बाड़मेर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर सीट बीजेपी के लिए इसलिए भी खास चुनौती बनी हुई है, क्योंकि यहां से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने निर्दलीय के तौर पर लोकसभा चुनाव में ताल ठोक कर चुनावी समीकरण को त्रिकोणीय बना दिया है. वहीं, 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री की जोधपुर में सभा प्रस्तावित है, केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में ये सभा शेरगढ़ विधानसभा में कराई जा सकती है.
केशव प्रसाद मौर्य बीकानेर में : वहीं, आज यानी 11 अप्रैल को ही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीकानेर में जनसभा करेंगे. मौर्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में जनसभा करेंगे. वहीं, बीकानेर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 15 या 16 अप्रैल को रोड शो को लेकर कार्यक्रम बन रहा है. हालांकि अभी ये दौरा तय होना है.
चार दिन शाह संभालेंगे मोर्चा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस सप्ताह के अंत से राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान अमित शाह का जयपुर में रोड शो भी प्रस्तावित है. पार्टी सूत्रों की मानें तो अमित शाह 13 अप्रैल को अलवर में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे. वहीं, 14 अप्रैल को बीकानेर में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके बाद अमित शाह 16 और 17 अप्रैल को फिर राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 16 को जयपुर में रोड शो हो सकता है. इसके अगले दिन जयपुर में ही पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक प्रस्तावित है. इसी दिन अमित शाह का नागौर दौरा भी प्रस्तावित है. शाह यहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में भी रोड शो और सभाएं कर सकते हैं. फिलहाल अमित शाह के दौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है.