कुचामनसिटी: किसानों को संबल प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत क्षेत्र से करीब चार हजार किसानों को यह राशि नहीं मिल रही है. पिछली कई किश्तों की राशि खाते में नहीं आने से किसान तहसील कार्यालय में चक्कर लगाने को मजबूर है. ऐसे भी कई किसान है, जिनकी स्वयं की कुछ न कुछ खामियों की वजह से यह किश्त उनके खाते में नहीं पहुंच रही है. इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जाएंगे. इनमें वंचित रह रहे किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
तहसीलदार महेन्द्र कुमार मुण्ड ने बताया कि शिविर के लिए नायब तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, सीएससी संचालक एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डाक कार्मिकों को नियुक्त कर दिया गया है. जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में शिविर को लेकर कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. तहसीलदार ने बताया कि 25 सितम्बर को ग्राम पंचायत परेवड़ी व चारणवास व चांदपुरा में शिविर का आयोजन होगा.
पढ़ें: सीएम भजनलाल ने किसानों के खातों में डाले 650 करोड़, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर किया बड़ा प्रहार
इस तरह लेगेंगे शिविर: 25 सितम्बर को ग्राम पंचायत उगरपुरा,रूपपुरा व खारिया में शिविर का आयोजन होगा. इसी प्रकार 26 सितम्बर को जसराणा, पांचवा व दीपपुरा, 27 सितम्बर को प्रेमपुरा, हिराणी व नारायणपुरा, 30 सितम्बर को मण्डावरा, पलाड़ा व सरगोठ में शिविर का आयोजन होगा. 1 नवम्बर को चितावा, अड़कसर व चावण्डिया, 4 नवम्बर को शिव, कुकनवाली व नंगवाड़ा, 7 नवम्बर को नालोट, जीजोट व टोडास, 8 नवम्बर को घाटवा, खोरण्डी व लालास, 9 नवम्बर को ग्राम पंचायत हुडील में शिविर लगेगा.
शिविरों में यह होंगे कार्य: तहसीलदार मुण्ड ने बताया कि शिविरों में हल्का पटवारी, वीएनओ की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे किसान चिह्नित किए जाएंगे जो किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्रता रखते हैं, लेकिन ऐसे किसानों की ओर से आवेदन नहीं किया गया है. किसानों का आवेदन सीएससी द्वारा करवाया जाएगा. ऐसे आवेदित कृषक जिनके भूमि विवरण सत्यापित ना हो, बैंक खाते की आधार सीडिंग ना हो व ई-केवाईसी पूर्ण ना हो, उन कृषकों के भूमि विवरण सत्यापन कर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. संबंधित बैंक या इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम बैंक खाते को आधार से लिंक करवाया जाकर डीबीटी के लिए एनेबल कराया जाएगा.