जयपुर. सेना कौशल प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर सप्त शक्ति कमांड के सहयोग से सप्त शक्ति कल्याण केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के पाठ्यक्रमों का दीक्षांत समारोह जयपुर के सैन्य स्टेशन में आयोजित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं को प्रमाण पत्र जारी किए गए. इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय अध्यक्ष सप्त शक्ति कमांड, कोमल सेठ ने 66 अभ्यर्थियों को उनके पाठ्यक्रम के सफल समापन पर एनएसडीसी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रदान किए.
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनसे अपने चुने हुए पेशे में निरंतर प्रयास जारी रखने का आग्रह किया और उन्हें भविष्य के सभी प्रयासों में ऊंची उड़ान भरने के लिए शुभकामनाएं दी. सेठ ने सभी महिलाओं को स्व-रोजगार, आर्थिक रूप से स्वतंत्र और वास्तव में सशक्त महिला बनने और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया. सेना कौशल प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त एक नोडल केंद्र है जिसके अंतर्गत तीन पाठ्यक्रम सिलाई, ब्यूटीशियन और कंप्यूटर चलाए जा रहे. सेना कौशल प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ये पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं और इसके अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
पढ़ें : अब खाता धारक घर बैठे भी खुलवा सकेंगे अपनी सुकन्याओं के खाते - SSY Scheme
प्रशिक्षण योजना : पीएम कौशल विकास योजना एक प्रशिक्षण योजना है जिसके तहत बेरोजगारों को मुफ्त में विशेष कोर्स प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि बेरोजगार नागरिक प्रशिक्षण प्राप्त करके आय का साधन स्थापित कर सकें और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. सरकार द्वारा संचालित इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी की दर को कम करके देश का विकास करना है. देश में ऐसे कई नागरिक हैं जिनके पास ना नौकरी है और ना ही स्वरोजगार है. ऐसे नागरिकों को सरकार आय का साधन प्रदान करना चाहती है. इस योजना के तहत प्रशिक्षण के अलावा सरकार प्रमाण पत्र भी प्रदान करती है, जिसके माध्यम से लाभार्थी आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.