पटना: लोकसभी चुनाव से पहले पीएम मोदी द्वारा बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा दिया गया है. पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से 554 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का उद्घाटन किया.
41000 करोड़ का खर्च: मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना पर लगभग 41000 करोड़ का खर्च किया जाएगा. इस में पटना गया रेलखंड के जट डुमरांव जंक्शन पर बने अंडरपास को भी शामिल किया गया, जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है.
बच्चे को किया गया पुरस्कृत: इस दौरान मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज पटेल, जदयू के कई बड़े नेता को शामिल किया गया. वहीं, दानापुर रेल मंडल की ओर से किए गए निबंध प्रतियोगिता चित्रांकन प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया.
स्टेशन का होगा पुनर्विकास : दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशन के लिए मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है.
युवाओं को मिलेगा फायदा: ऐसे में पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा कि यह रेलवे की एक बहुत बड़ी परियोजना है, जिसमें सबसे ज्यादा युवाओं को फायदा मिलेगा. युवाओं के सपने को पूरा करना भारत सरकार का संकल्प है. रेलवे जितने तेजी से आगे बढ़ेगा, भारत का विकास भी उतने ही तेजी से बढ़ेगा.
"पीएम मोदी ने हम लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है. मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है. मोदी की गारंटी में भारत विकसित देश बन रहा है. वह एक दिन विश्व गुरुओं में से एक बनेंगे." - सरोज पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा
इसे भी पढ़े- पीएम मोदी ने एकमा और मशरख स्टेशन के पुनर्निर्माण का किया शिलान्यास, जिलावासियों में उत्साह