ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आज करेंगे दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच के RRTS सेक्शन का उद्घाटन, आधे घंटे में 8 स्टेशनों का सफर

PM inaugurate RRTS section on 6 march: बुधवार को पीएम मोदी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक 17 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री 6 मार्च को करेंगे  आरआरटीएस सेक्शन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री 6 मार्च को करेंगे आरआरटीएस सेक्शन का उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 9:22 AM IST

प्रधानमंत्री 6 मार्च को करेंगे आरआरटीएस सेक्शन का उद्घाटन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे अतिरिक्त सेक्शन का 6 मार्च को उद्घाटन करेंगे. नमो भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर हरी झंडी दिखाएंगे. 17 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हैं. नमो भारत ट्रेन इस 34 किलोमीटर के सफर को महज आधे घंटे में पूरा कर लेगी.

इसके साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक का 17 किमी लंबा अतिरिक्त सेक्शन नमो भारत ट्रेनों का परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा. इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हैं. इस सेक्शन के उद्घाटन से नमो भारत सेवाएं दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर 34 किमी के सेक्शन पर निर्बाध रूप से उपलब्ध हो जाएंगी, जिसमें साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक कुल आठ स्टेशन होंगे.

दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले भारत के प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला मार्च 2019 मे प्रधान मंत्री द्वारा रखी गई थी. इसके 17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन को अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री द्वारा यात्री परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी.

हालांकि, एसआरटीसी द्वारा मार्च 2024 तक साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कार्य पूर्ण होने के चलते फिलहाल मोदीनगर नॉर्थ तक संचालन शुरू किया जा रहा है. 34 किलोमीटर के साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के कॉरिडोर को तय करने में नमो भारत को तकरीबन 24 मिनट का वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का बदला नाम, नया नाम नमो भारत, उद्घाटन 20 अक्टूबर को

बता दें, आरआरटीएस एक अत्याधुनिक रेल-आधारित यातायात प्रणाली है, जिसके तहत चलने वाली नमो भारत ट्रेनों की डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा और परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है. आरआरटीएस कॉरिडोर एनसीआर में दूरियों को घटाने, समुदायों और गंतव्यों को करीब लाने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : नमो भारत ट्रेनों का दूसरा चरण: दुहाई से लेकर मोदी नगर साउथ स्टेशन तक ट्रायल रन शुरू

प्रधानमंत्री 6 मार्च को करेंगे आरआरटीएस सेक्शन का उद्घाटन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे अतिरिक्त सेक्शन का 6 मार्च को उद्घाटन करेंगे. नमो भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर हरी झंडी दिखाएंगे. 17 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हैं. नमो भारत ट्रेन इस 34 किलोमीटर के सफर को महज आधे घंटे में पूरा कर लेगी.

इसके साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक का 17 किमी लंबा अतिरिक्त सेक्शन नमो भारत ट्रेनों का परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा. इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हैं. इस सेक्शन के उद्घाटन से नमो भारत सेवाएं दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर 34 किमी के सेक्शन पर निर्बाध रूप से उपलब्ध हो जाएंगी, जिसमें साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक कुल आठ स्टेशन होंगे.

दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले भारत के प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला मार्च 2019 मे प्रधान मंत्री द्वारा रखी गई थी. इसके 17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन को अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री द्वारा यात्री परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी.

हालांकि, एसआरटीसी द्वारा मार्च 2024 तक साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कार्य पूर्ण होने के चलते फिलहाल मोदीनगर नॉर्थ तक संचालन शुरू किया जा रहा है. 34 किलोमीटर के साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के कॉरिडोर को तय करने में नमो भारत को तकरीबन 24 मिनट का वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का बदला नाम, नया नाम नमो भारत, उद्घाटन 20 अक्टूबर को

बता दें, आरआरटीएस एक अत्याधुनिक रेल-आधारित यातायात प्रणाली है, जिसके तहत चलने वाली नमो भारत ट्रेनों की डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा और परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है. आरआरटीएस कॉरिडोर एनसीआर में दूरियों को घटाने, समुदायों और गंतव्यों को करीब लाने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : नमो भारत ट्रेनों का दूसरा चरण: दुहाई से लेकर मोदी नगर साउथ स्टेशन तक ट्रायल रन शुरू

Last Updated : Mar 6, 2024, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.