ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में चौदह लाख पौधे रोपे जाएंगे, प्रभारी सचिव और विधायक ने पौधे रोपकर की अभियान की शुरूआत - cm Plantation campaign

राज्यव्यापी मुख्यमंत्री पौधरोपण महाअभियान के तहत श्रीगंगानगर में बुधवार को प्रभारी सचिव और विधायक ने पौधे लगाए. इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि​ जिले में अभियान के तहत चौदह लाख पौधे लगाए जाएंगे. पौधरोपण को लेकर लोगों में उत्साह है.जिले की पौधशालाओं में पौधे खत्म हो चुके हैं.

Plantation campaign
श्रीगंगानगर में पौधरोपण अभियान में नशामुक्ति की शपथ लेते हुए (Photo ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 4:45 PM IST

श्रीगंगानगर: जिले में मुख्यमंत्री पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत की गई. जिलास्तरीय कार्यक्रम सादुलशहर के गर्ल्स कालेज के खेल मैदान में हुआ. विधायक गुरवीर बराड़, प्रभारी सचिव वैभव गैलरिया और जिला कलक्टर लोकबंधु और एसपी गौरव यादव ने पौधे लगाकर अभियान की शरुआत की.

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को तुलसी के पौधे देकर उनका स्वागत किया गया. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि इस अभियान के तहत श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को चौदह लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान का असर दिखने लगा है. पहली बार जिले की सभी पौधशालाओं में पौधे समाप्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोग इस अभियान में खुद आगे आकर जुड़ रहे हैं.

पढ़ें: एक पेड़ मां के नाम : अमृत पर्यावरण महोत्सव में शिक्षा विभाग निभाएगा भागीदारी

सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस अभियान के तहत जो भी पौधे लगाए जाएंगे, उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस धरती को हरा भरा किया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पौधे ऐसी जगह लगाएं, जहां उनकी सुरक्षा की व्यवस्था हो ताकि पौधे अच्छी तरह से पनप सकें. उन्होंने कहा कि लोगों का इस अभियान के प्रति इतना उत्साह है कि जिले के लक्ष्य से कहीं अधिक पौधे लगा दिए जाएंगे.

नशे के खिलाफ दिलाई गई शपथ: मुख्यमंत्री पौधरोपण महाअभियान के साथ साथ इलाके में फेल रहे नशे के खिलाफ एक शपथ दिलवाई गई. एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले में नशे का प्रकोप ज्यादा है. ऐसे में पुलिस की तरफ से आपरेशन सीमा संकल्प शुरू किया गया है. इसके तहत विभिन्न गतिविधियों से आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस रक्षा बंधन पर नशा मुक्त भाई अभियान की शरुआत की गई है. इसके तहत युवा नशा कर रहे हैं. वह अपनी बहनों को नशा छोड़ने का संकल्प उपहार में दे.

धौलपुर में गृहराज्य मंत्री ने किया पौधरोपण: मुख्यमंत्री पौधरोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान के तहत बुधवार को बिजौली ग्राम पंचायत में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. जिला प्रभारी मंत्री ने पौधरोपण के दौरान प्रदेश के लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की है.जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि पूरे प्रदेश में बुधवार को एक करोड़ पौधे एक साथ लगाए जाएंगे. एक सप्ताह में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. पौधरोपण अभियान में प्रशासन के सभी विभाग जन सहभागिता के साथ काम करेंगे.

श्रीगंगानगर: जिले में मुख्यमंत्री पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत की गई. जिलास्तरीय कार्यक्रम सादुलशहर के गर्ल्स कालेज के खेल मैदान में हुआ. विधायक गुरवीर बराड़, प्रभारी सचिव वैभव गैलरिया और जिला कलक्टर लोकबंधु और एसपी गौरव यादव ने पौधे लगाकर अभियान की शरुआत की.

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को तुलसी के पौधे देकर उनका स्वागत किया गया. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि इस अभियान के तहत श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को चौदह लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान का असर दिखने लगा है. पहली बार जिले की सभी पौधशालाओं में पौधे समाप्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोग इस अभियान में खुद आगे आकर जुड़ रहे हैं.

पढ़ें: एक पेड़ मां के नाम : अमृत पर्यावरण महोत्सव में शिक्षा विभाग निभाएगा भागीदारी

सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस अभियान के तहत जो भी पौधे लगाए जाएंगे, उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस धरती को हरा भरा किया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पौधे ऐसी जगह लगाएं, जहां उनकी सुरक्षा की व्यवस्था हो ताकि पौधे अच्छी तरह से पनप सकें. उन्होंने कहा कि लोगों का इस अभियान के प्रति इतना उत्साह है कि जिले के लक्ष्य से कहीं अधिक पौधे लगा दिए जाएंगे.

नशे के खिलाफ दिलाई गई शपथ: मुख्यमंत्री पौधरोपण महाअभियान के साथ साथ इलाके में फेल रहे नशे के खिलाफ एक शपथ दिलवाई गई. एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले में नशे का प्रकोप ज्यादा है. ऐसे में पुलिस की तरफ से आपरेशन सीमा संकल्प शुरू किया गया है. इसके तहत विभिन्न गतिविधियों से आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस रक्षा बंधन पर नशा मुक्त भाई अभियान की शरुआत की गई है. इसके तहत युवा नशा कर रहे हैं. वह अपनी बहनों को नशा छोड़ने का संकल्प उपहार में दे.

धौलपुर में गृहराज्य मंत्री ने किया पौधरोपण: मुख्यमंत्री पौधरोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान के तहत बुधवार को बिजौली ग्राम पंचायत में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. जिला प्रभारी मंत्री ने पौधरोपण के दौरान प्रदेश के लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की है.जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि पूरे प्रदेश में बुधवार को एक करोड़ पौधे एक साथ लगाए जाएंगे. एक सप्ताह में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. पौधरोपण अभियान में प्रशासन के सभी विभाग जन सहभागिता के साथ काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.