ETV Bharat / state

हाईटेक होगा लखनऊ का ये सरकारी कॉलेज, प्राइवेट स्कूलों जैसा नजर आएगा - gov Nishatganj Inter College

निशातगंज राजकीय इंटर कॉलेज को एक मॉडल स्कूल के तौर पर बनाने की योजना है. यहां पर छात्रों को प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर बेहतर और आधुनिक सुविधाओं के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 9:24 AM IST


लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए और अपने स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजधानी लखनऊ में स्थित एक राजकीय इंटर कॉलेज को प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर डेवलप करने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत मौजूदा राजकीय इंटर कॉलेज की पूरी बिल्डिंग को तोड़कर वहां पर दो मंजिला नए भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्लासरूम और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को अपनी तरफ से इस राजकीय इंटर कॉलेज को डेवलप करने का बजट भी तैयार कर दिया है.

राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज का मॉडल स्कूल पर होगा विकास: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब राजकीय इंटर कॉलेज बनाने की तैयारी है. इसमें निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाएगा. यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए विद्यालय की बिल्डिंग तोड़कर उसे दोबारा से बनाया जाएगा. छात्रों के सर्वांगीण विकास, नवाचार को बढ़ावा, शिक्षक व्यवस्था को बेहतर और उनके हुनर को निखारने के लिए वाई-फाई, डिजिटल क्लास रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, फायर अलार्म सिस्टम, लिफ्ट इत्यादि की सुविधा दो फ्लोर में होगी. इसके लिए 13.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जो जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से वहन करने का प्रस्ताव तैयार किया है.

यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सुविधाएं देने के लिए राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ है. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पहले एमएसडीपी) के तहत जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने निशातगंज कॉलेज चुना है. जिसे बनाने का काम यूपी जल निगम की सी एंड डीसी यूनिट 6 को यह काम सौंपा गया है. विद्यालय के कंस्ट्रक्शन और डिजाइनिंग काम का डीपीआर भी यूपी जल निगम की टीम ने किया है.

इसे भी पढ़े-ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज से हटाए गए 11 शिक्षकों को दोबारा किया गया बहाल - La Martiniere Boys College

स्कूल बिल्डिंग का यह है डीपीआर
1 दो फ्लोर की बिल्डिंग
2 शैक्षणिक भवन - 15,644 वर्ग मीटर
3 खेल का मैदान - 13,200 वर्ग मीटर
4 प्रधानाचार्य कक्ष- लॉकर, स्टोर रूम के साथ शौचालय 7×7 मीटर
5 उप प्राचार्य के दो कक्ष 3.5×7 मीटर
6 एक वरिष्ठ, एक कनिष्ठ लिपिक, एक दफ्तरी एवं एक स्टोर रूम
7 कॉमन टॉयलेट
8 परीक्षा कक्ष, बोर्ड परीक्षा एवं बाह्य परीक्षा हेतु शौचालय
9 एक स्टाफ रूम – 36 शिक्षकों के लिए का बड़ा हॉल दो टॉयलेट के साथ
10 कक्षा कक्ष – 14 कक्ष (प्रत्येक कक्ष 7×7 मीटर)
11 पेयजल एवं शौचालय – बालक एवं बालिका के लिए
12 एक कैंटीन, रेन हार्वेस्टिंग, एक चौकीदार कक्ष
13 जल संचयन, ट्यूब वेल, दो गेट एवं पंप हाउस इत्यादि

इन सुविधाओं से लैस होगा नया विद्यालय
1 स्मार्ट क्लास और सीसीटीवी निगरानी
2 सोलर सिस्टम और सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम
3 फायर फाइटिंग और फायर अलार्म सिस्टम
4 इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम
5 अन इंट्रप्टेड पॉवर सप्लाई सिस्टम
6 डिजिटल लाइब्रेरी
7 लिफ्ट, लैन सिस्टम, बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर
8 मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टम
9 बूम बैरियर और पार्किंग
10 हॉर्टिकल्चर (बागवानी) की व्यवस्था आदि

निशातगंज राजकीय इंटर कॉलेज को एक मॉडल स्कूल के तौर पर बनाने की योजना है. यहां पर छात्रों को प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर बेहतर और आधुनिक सुविधाओं के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार भेज दिया है. इसका डीपीआर तैयार है. जल्द ही मुहर लगने के बाद काम शुरू हो जाएगा. इस डीपीआर में स्कूल कि बिल्डिंग के साथ एक खेल का मैदान भी बनेगा.

यह भी पढ़े-अगर कॉलेज ने ये काम नहीं किया तो स्कॉलरशिप से हाथ धो बैठेंगे छात्र - Fraud In Scholarship Scheme


लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए और अपने स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजधानी लखनऊ में स्थित एक राजकीय इंटर कॉलेज को प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर डेवलप करने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत मौजूदा राजकीय इंटर कॉलेज की पूरी बिल्डिंग को तोड़कर वहां पर दो मंजिला नए भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्लासरूम और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को अपनी तरफ से इस राजकीय इंटर कॉलेज को डेवलप करने का बजट भी तैयार कर दिया है.

राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज का मॉडल स्कूल पर होगा विकास: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब राजकीय इंटर कॉलेज बनाने की तैयारी है. इसमें निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाएगा. यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए विद्यालय की बिल्डिंग तोड़कर उसे दोबारा से बनाया जाएगा. छात्रों के सर्वांगीण विकास, नवाचार को बढ़ावा, शिक्षक व्यवस्था को बेहतर और उनके हुनर को निखारने के लिए वाई-फाई, डिजिटल क्लास रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, फायर अलार्म सिस्टम, लिफ्ट इत्यादि की सुविधा दो फ्लोर में होगी. इसके लिए 13.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जो जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से वहन करने का प्रस्ताव तैयार किया है.

यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सुविधाएं देने के लिए राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ है. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पहले एमएसडीपी) के तहत जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने निशातगंज कॉलेज चुना है. जिसे बनाने का काम यूपी जल निगम की सी एंड डीसी यूनिट 6 को यह काम सौंपा गया है. विद्यालय के कंस्ट्रक्शन और डिजाइनिंग काम का डीपीआर भी यूपी जल निगम की टीम ने किया है.

इसे भी पढ़े-ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज से हटाए गए 11 शिक्षकों को दोबारा किया गया बहाल - La Martiniere Boys College

स्कूल बिल्डिंग का यह है डीपीआर
1 दो फ्लोर की बिल्डिंग
2 शैक्षणिक भवन - 15,644 वर्ग मीटर
3 खेल का मैदान - 13,200 वर्ग मीटर
4 प्रधानाचार्य कक्ष- लॉकर, स्टोर रूम के साथ शौचालय 7×7 मीटर
5 उप प्राचार्य के दो कक्ष 3.5×7 मीटर
6 एक वरिष्ठ, एक कनिष्ठ लिपिक, एक दफ्तरी एवं एक स्टोर रूम
7 कॉमन टॉयलेट
8 परीक्षा कक्ष, बोर्ड परीक्षा एवं बाह्य परीक्षा हेतु शौचालय
9 एक स्टाफ रूम – 36 शिक्षकों के लिए का बड़ा हॉल दो टॉयलेट के साथ
10 कक्षा कक्ष – 14 कक्ष (प्रत्येक कक्ष 7×7 मीटर)
11 पेयजल एवं शौचालय – बालक एवं बालिका के लिए
12 एक कैंटीन, रेन हार्वेस्टिंग, एक चौकीदार कक्ष
13 जल संचयन, ट्यूब वेल, दो गेट एवं पंप हाउस इत्यादि

इन सुविधाओं से लैस होगा नया विद्यालय
1 स्मार्ट क्लास और सीसीटीवी निगरानी
2 सोलर सिस्टम और सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम
3 फायर फाइटिंग और फायर अलार्म सिस्टम
4 इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम
5 अन इंट्रप्टेड पॉवर सप्लाई सिस्टम
6 डिजिटल लाइब्रेरी
7 लिफ्ट, लैन सिस्टम, बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर
8 मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टम
9 बूम बैरियर और पार्किंग
10 हॉर्टिकल्चर (बागवानी) की व्यवस्था आदि

निशातगंज राजकीय इंटर कॉलेज को एक मॉडल स्कूल के तौर पर बनाने की योजना है. यहां पर छात्रों को प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर बेहतर और आधुनिक सुविधाओं के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार भेज दिया है. इसका डीपीआर तैयार है. जल्द ही मुहर लगने के बाद काम शुरू हो जाएगा. इस डीपीआर में स्कूल कि बिल्डिंग के साथ एक खेल का मैदान भी बनेगा.

यह भी पढ़े-अगर कॉलेज ने ये काम नहीं किया तो स्कॉलरशिप से हाथ धो बैठेंगे छात्र - Fraud In Scholarship Scheme

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.