ETV Bharat / state

पिटबुल डॉग का मालिक अरेस्ट, पार्सल देने आए डिलीवरी बॉय पर 2 Pitbull Dogs ने किया था अटैक - Pitbull Owner Arrests - PITBULL OWNER ARRESTS

Pitbull Owner Arrests छत्तीसगढ़ में डिलीवरी बॉय पर हमला करने वाले पिटबुल डॉग्स के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घर में पार्सल की डिलीवरी देने आए पिटबुल डॉग्स ने हमला कर दिया था. डिलीवरी बॉय की रिपोर्ट पर पुलिस ने मालिक को अरेस्ट किया.

Pitbull Owner Arrests
पिटबुल डॉग का मालिक गिरफ्तार (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 9:19 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के खमारडीह में 12 जुलाई को अनुपम नगर में डिलीवरी बॉय सलमान खान पार्सल छोड़ने के लिए घर गया हुआ था. तभी उसके ऊपर एक के बाद एक दो पिटबुल डॉग्स ने अटैक कर दिया. पिटबुल डॉग के अटैक करते ही डिलीवरी बॉय बचाव बचाव करते हुए गेट के बाहर निकलकर कार के ऊपर चढ़ गया. इसके बाद पिटबुल डॉग के दोबारा अटैक करने के बाद डिलीवरी बॉय सलमान खान ने अपने आप को बचाया. इस घटना के बाद डिलीवरी बॉय का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.

डिलीवरी बॉय पर पिटबुल डॉग्स ने किया था अटैक: खमारडीह थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया 12 जुलाई को डिलीवरी बॉय सलमान खान के ऊपर दो पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया था. डिलीवरी बॉय सलमान खान अक्षय राव के घर पार्सल की डिलीवरी करने पहुंचा था. तभी अचानक 2 पिटबुल डॉग ने उस पर हमला किया. इस मामले में डिलीवरी बॉय घायल हुआ था. जिसके बाद डिलीवरी बॉय की रिपोर्ट पर थाने में धारा 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.

पिटबुल डॉग का मालिक गिरफ्तार: पुलिस ने पिटबुल डॉग के मालिक अक्षय राव को गिरफ्तार कर लिया. कुछ देर के बाद अक्षय राव को जमानत मिल गई. पुलिस ने इस मामले में पिटबुल डॉग के मालिक अक्षय राव के खिलाफ धारा 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.

पिटबुल डॉग बाइट केस : मालिक के खिलाफ सलमान ने दर्ज की शिकायत, पुलिस बैन नस्ल को पालने की जुटा रही है जानकारी - raipur dog bite case
सलमान खान पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक, कार की छत पर चढ़कर सलमान ने बचाई जान - Pitbull dog attacked on salman
12 साल की बच्ची से पिता और बड़े पिता ने किया घिनौना काम, कोर्ट ने माना दुर्लभ अपराध, सुनाई बड़ी सजा - Girl Raped By Father


रायपुर: राजधानी रायपुर के खमारडीह में 12 जुलाई को अनुपम नगर में डिलीवरी बॉय सलमान खान पार्सल छोड़ने के लिए घर गया हुआ था. तभी उसके ऊपर एक के बाद एक दो पिटबुल डॉग्स ने अटैक कर दिया. पिटबुल डॉग के अटैक करते ही डिलीवरी बॉय बचाव बचाव करते हुए गेट के बाहर निकलकर कार के ऊपर चढ़ गया. इसके बाद पिटबुल डॉग के दोबारा अटैक करने के बाद डिलीवरी बॉय सलमान खान ने अपने आप को बचाया. इस घटना के बाद डिलीवरी बॉय का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.

डिलीवरी बॉय पर पिटबुल डॉग्स ने किया था अटैक: खमारडीह थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया 12 जुलाई को डिलीवरी बॉय सलमान खान के ऊपर दो पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया था. डिलीवरी बॉय सलमान खान अक्षय राव के घर पार्सल की डिलीवरी करने पहुंचा था. तभी अचानक 2 पिटबुल डॉग ने उस पर हमला किया. इस मामले में डिलीवरी बॉय घायल हुआ था. जिसके बाद डिलीवरी बॉय की रिपोर्ट पर थाने में धारा 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.

पिटबुल डॉग का मालिक गिरफ्तार: पुलिस ने पिटबुल डॉग के मालिक अक्षय राव को गिरफ्तार कर लिया. कुछ देर के बाद अक्षय राव को जमानत मिल गई. पुलिस ने इस मामले में पिटबुल डॉग के मालिक अक्षय राव के खिलाफ धारा 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.

पिटबुल डॉग बाइट केस : मालिक के खिलाफ सलमान ने दर्ज की शिकायत, पुलिस बैन नस्ल को पालने की जुटा रही है जानकारी - raipur dog bite case
सलमान खान पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक, कार की छत पर चढ़कर सलमान ने बचाई जान - Pitbull dog attacked on salman
12 साल की बच्ची से पिता और बड़े पिता ने किया घिनौना काम, कोर्ट ने माना दुर्लभ अपराध, सुनाई बड़ी सजा - Girl Raped By Father


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.