ETV Bharat / state

पीलीभीत में अचानक टूटकर जमीन पर गिरा झूला, 7 बच्चे घायल, एक बच्ची की हालत गंभीर - PILIBHIT GAJRAULA FAIR ACCIDENT

रॉड टूटने से दुर्गा पूजा मेले में हादसा, रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे डीएम और एसपी

घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.
घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 12:38 PM IST

पीलीभीत : गजरौला इलाके में 8 अक्टूबर से मेला लगा है. बुधवार की रात कई बच्चे झूले पर बैठे थे. इस दौरान रॉड टूटने से झूला नीचे आ गिरा. इससे 7 बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में पुलिस परिजनों की मदद से सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. यहां चिकित्सकों ने एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. डीएम और एसपी ने रात में ही अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हाल जाना.

पुलिस आरोपी झूला संचालक की तलाश कर रही है. (Video Credit; ETV Bharat)

पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है. यहां पर 8 अक्टूबर से दुर्गा पूजा मेला लगा है. इसमें बच्चों के लिए झूला लगा है. बुधवार की रात कई बच्चे झूले पर झूल रहे थे. इस दौरान अचानक रॉड टूटने से झूला नीचे आ गिरा. इससे 7 बच्चे घायल हो गए. परिजन और पुलिस बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां से एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना. सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि दशहरा मेला में एक झूला क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें कई बच्चों को चोट आई. डीएम ने सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल को समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं. झूला संचालक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : अमरोहा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग; चालक जिंदा जला, देखें VIDEO

पीलीभीत : गजरौला इलाके में 8 अक्टूबर से मेला लगा है. बुधवार की रात कई बच्चे झूले पर बैठे थे. इस दौरान रॉड टूटने से झूला नीचे आ गिरा. इससे 7 बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में पुलिस परिजनों की मदद से सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. यहां चिकित्सकों ने एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. डीएम और एसपी ने रात में ही अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हाल जाना.

पुलिस आरोपी झूला संचालक की तलाश कर रही है. (Video Credit; ETV Bharat)

पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है. यहां पर 8 अक्टूबर से दुर्गा पूजा मेला लगा है. इसमें बच्चों के लिए झूला लगा है. बुधवार की रात कई बच्चे झूले पर झूल रहे थे. इस दौरान अचानक रॉड टूटने से झूला नीचे आ गिरा. इससे 7 बच्चे घायल हो गए. परिजन और पुलिस बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां से एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना. सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि दशहरा मेला में एक झूला क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें कई बच्चों को चोट आई. डीएम ने सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल को समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं. झूला संचालक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : अमरोहा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग; चालक जिंदा जला, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.