ETV Bharat / state

कबूतर नहीं उड़ा, एसपी ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग - 15 August Function In Mungeli

Pigeon Fails To Fly, 15 August Function In Mungeli छत्तीसगढ़ के मुंगेली एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने कबूतर नहीं उड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि "राष्ट्रीय पर्व के दौरान कबूतर के जमीन पर गिरने की घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, ये घटना यदि मुख्य अतिथि और विधायक के हाथों होती तो स्थति और भी अप्रिय होती. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए."

Pigeon Fails To Fly
कबूतर नहीं उड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 8:47 AM IST

रायपुर\मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. समारोह के दौरान एसपी का छोड़ा हुआ कबूतर उड़ नहीं पाया जिसे लोग वेब सीरीज 'पंचायत' सीजन 3 से जोड़ते हुए वायरल कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद मुंगेली एसपी ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं.

कबूतर नहीं उड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

कबूतर नहीं उड़ने पर कार्रवाई की मांग: मुंगेली एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने कलेक्टर राहुल देव को पत्र लिखा. पत्र में एसपी ने लिखा-"स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के दौरान कबूतर के जमीन पर गिरने की घटना सोशल मीडिया और अन्य मीडिया पर प्रमुखता से प्रसारित की गई.मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीमार कबूतर को उड़ाने के लिए देने पर ऐसी स्थिति बनी. अगर यह घटना समारोह के मुख्य अतिथि और माननीय विधायक के हाथों होती तो स्थिति और भी अप्रिय होती. निश्चित रूप से इस काम में जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई. ऐसी में उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए."

मुंगेली में 15 अगस्त समारोह: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुंगेली में भव्य समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रहे भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल को शांति और स्वतंत्रता का प्रतीक कबूतर छोड़ने के लिए दिया गया. विधायक और कलेक्टर के छोड़े गए कबूतर अच्छे से उड़ गए लेकिन जब एसपी ने कबूतर छोड़ा तो वह जमीन पर गिर गया. एसपी का उड़ाया हुआ कबूतर नीचे गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ. जिसके बाद एसपी ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की.

कबूतर की हालत अब कैसी: स्वतंत्रता दिवस समारोह में नीचे गिरे कबूतर का इलाज तुरंत डॉक्टरों की विशेष टीम ने किया. डॉक्टर को दवा पानी पिलाया गया जिसके बाद कबूतर के शरीर में फुर्ती आ गई और फिर उसे अस्पताल से उड़ा दिया गया.

SOURCE- PTI & ETV Bharat

GO कबूतर GO, देखिए एसपी साहब के हाथों का जादू - Mungeli viral pigeon VIDEO
बालोद में स्कूली बच्चों संग सड़क पर MLA साहब का धरना, हांफता नजर आया प्रशासन - BALOD MLA PROTEST
रायपुर एम्स में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब है अंतिम तारीख - Bumper Vacancy In Raipur AIIMS

रायपुर\मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. समारोह के दौरान एसपी का छोड़ा हुआ कबूतर उड़ नहीं पाया जिसे लोग वेब सीरीज 'पंचायत' सीजन 3 से जोड़ते हुए वायरल कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद मुंगेली एसपी ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं.

कबूतर नहीं उड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

कबूतर नहीं उड़ने पर कार्रवाई की मांग: मुंगेली एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने कलेक्टर राहुल देव को पत्र लिखा. पत्र में एसपी ने लिखा-"स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के दौरान कबूतर के जमीन पर गिरने की घटना सोशल मीडिया और अन्य मीडिया पर प्रमुखता से प्रसारित की गई.मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीमार कबूतर को उड़ाने के लिए देने पर ऐसी स्थिति बनी. अगर यह घटना समारोह के मुख्य अतिथि और माननीय विधायक के हाथों होती तो स्थिति और भी अप्रिय होती. निश्चित रूप से इस काम में जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई. ऐसी में उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए."

मुंगेली में 15 अगस्त समारोह: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुंगेली में भव्य समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रहे भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल को शांति और स्वतंत्रता का प्रतीक कबूतर छोड़ने के लिए दिया गया. विधायक और कलेक्टर के छोड़े गए कबूतर अच्छे से उड़ गए लेकिन जब एसपी ने कबूतर छोड़ा तो वह जमीन पर गिर गया. एसपी का उड़ाया हुआ कबूतर नीचे गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ. जिसके बाद एसपी ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की.

कबूतर की हालत अब कैसी: स्वतंत्रता दिवस समारोह में नीचे गिरे कबूतर का इलाज तुरंत डॉक्टरों की विशेष टीम ने किया. डॉक्टर को दवा पानी पिलाया गया जिसके बाद कबूतर के शरीर में फुर्ती आ गई और फिर उसे अस्पताल से उड़ा दिया गया.

SOURCE- PTI & ETV Bharat

GO कबूतर GO, देखिए एसपी साहब के हाथों का जादू - Mungeli viral pigeon VIDEO
बालोद में स्कूली बच्चों संग सड़क पर MLA साहब का धरना, हांफता नजर आया प्रशासन - BALOD MLA PROTEST
रायपुर एम्स में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब है अंतिम तारीख - Bumper Vacancy In Raipur AIIMS
Last Updated : Aug 21, 2024, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.