जयपुर. पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात करना और अब वृहद प्रदेश कार्यसमिति के पोस्टर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तस्वीर लगाने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सियासी पंडित इसे आने वाले समय में पूर्व वसुंधरा राजे की भूमिका से जोड़कर देख रहे हैं तो वहीं, अचानक राजे को मिल रही इस तरजीह से वसुंधरा समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पोस्टर में राजे : दरअसल, लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब प्रदेश भाजपा ग्रासरूट तक नए सिरे से संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. यही वजह है कि शनिवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक इस बार वृहद रूप से बुलाई गई है. पहली बार बैठक में मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. कार्यसमिति में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि, निकाय जनप्रतिनिधि, सासंद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों सहित 8 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे.
वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पधारने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 12, 2024
दिनांक - 13 जुलाई 2024, जयपुर pic.twitter.com/KYDqDgdHkG
इसे भी पढ़ें - वसुंधरा से मिले मुख्यमंत्री भजनलाल, 1 घंटे तक हुई मंत्रणा, सियासी गलियारों में चर्चा - CM meet vasundhara Raje
जेइसीसी में होने वाली कार्यसमिति के लिए जगह-जगह पोस्टर, होर्डिंग लगाए गए हैं. होर्डिंग और पोस्टर में एक तरफ तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की तस्वीर लगी है तो दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी के साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तस्वीर भी लगाई गई है.
कल 13 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने जा रही भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की ऐतिहासिक बैठक के कार्यक्रम स्थल का आज प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती @VijayaRahatkar ने निरीक्षण किया।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 12, 2024
इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री @SharwanBagdiBjp एवं प्रदेश… pic.twitter.com/4MTW69TExG
पहले सीएम भजनलाल शर्मा का वसुंधरा राजे के आवास पर अचानक पहुंचकर उनसे मुलाकात करना और अब कार्यसमिति के पोस्टर में राजे की तस्वीर लगने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर एकदम से गर्म हो गया है. वहीं, सियासी पंडित इसे वसुंधरा राजे की नई भूमिका से जोड़कर देख रहे हैं. बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की भूमिका कुछ खास नहीं रही. उनको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी हुईं, लेकिन अब उन्हें अचानक से ही तरजीह मिलने लगी है.