ETV Bharat / state

भोरमदेव के दर्शन कर लौट रही भक्तों की गाड़ी हरमो गांव के पास पलटी, बच्ची की दर्दनाक मौत - Pickup truck roverturned - PICKUP TRUCK ROVERTURNED

कवर्धा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. भोरमदेव से भक्तों को दर्शन कराकर लौट रहा पिकअप वाहन पलट गया. हादसा हरमो गांव के पास हुआ. हादसे में 1 बच्ची की मौत हो गई. दुर्घटना में घायल 12 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

PICKUP TRUCK ROVERTURNED
सड़क पर मची चीख पुकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 4:21 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 6:03 PM IST

कबीरधाम: बेमेतरा से भोरमदेव के दर्शन करने आए भक्तों की पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. हादसा उस वक्त हुआ जब भक्त भरोमदेव मंदिर से दर्शन कर सरोधा जलाशय जाने के लिए निकले. पिकअप गाड़ी जैसे ही हरमो गांव के पास पहुंचा ड्राइवर ने गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया. गाड़ी के सड़क किनारे पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना में एक बच्ची की मौत हो गई. मौके पर भोरमदेव पुलिस ने भी घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.

पिकअप वाहन पलटने से 20 भक्त हुए घायल: मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. हादसे में 12 भक्तों को चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक सभी लोग भोरमदेव मंदिर के दर्शन कर सरोधा जलाशय जाने के लिए निकले तभी उनकी गाड़ी पलट गई. आस पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद मौके से गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है.

हादसे में घायल सभी लोग बेमेतरा के रहने वाले हैं: पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद घायलों से पूछताछ की गई. घायल लोगों ने बताया कि सभी लोग बेमेतरा के रहने वाले हैं. रविवार का दिन होने के चलते वो भरोमदेव दर्शन के लिए आए थे. रास्ते में सरोधा जलाशय पड़ता है. सभी लोग सरोधा जलाशय देखने के लिए जा रहे थे. घायल भक्तों ने बताया कि सभी लोग किरकी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक मोड़ पर गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने से ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से हट गया.

''सभी लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर भोरमदेव से लौट रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी खेत में पलट गई. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. हादसे में घायल 12 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.'' - अभिषेक पल्लव, एसपी, कवर्धा

चार की हालत नाजुक: सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक चार घायलों की हालत गंभीर है. फिलहाल 12 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. एक बच्ची की मौत की बात भी सामने आ रही है. पुलिस ने बच्ची की मौत की पुष्टि नहीं की है.

कोरिया के सोंस में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, सड़क पर मचा कोहराम - Pickup vehicle overturned in Korea
बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल
भिलाई में तेज रफ्तार कार ने पिकअप को मारी टक्कर, लोगों ने थाने का किया घेराव - Durg Road accident

कबीरधाम: बेमेतरा से भोरमदेव के दर्शन करने आए भक्तों की पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. हादसा उस वक्त हुआ जब भक्त भरोमदेव मंदिर से दर्शन कर सरोधा जलाशय जाने के लिए निकले. पिकअप गाड़ी जैसे ही हरमो गांव के पास पहुंचा ड्राइवर ने गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया. गाड़ी के सड़क किनारे पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना में एक बच्ची की मौत हो गई. मौके पर भोरमदेव पुलिस ने भी घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.

पिकअप वाहन पलटने से 20 भक्त हुए घायल: मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. हादसे में 12 भक्तों को चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक सभी लोग भोरमदेव मंदिर के दर्शन कर सरोधा जलाशय जाने के लिए निकले तभी उनकी गाड़ी पलट गई. आस पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद मौके से गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है.

हादसे में घायल सभी लोग बेमेतरा के रहने वाले हैं: पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद घायलों से पूछताछ की गई. घायल लोगों ने बताया कि सभी लोग बेमेतरा के रहने वाले हैं. रविवार का दिन होने के चलते वो भरोमदेव दर्शन के लिए आए थे. रास्ते में सरोधा जलाशय पड़ता है. सभी लोग सरोधा जलाशय देखने के लिए जा रहे थे. घायल भक्तों ने बताया कि सभी लोग किरकी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक मोड़ पर गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने से ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से हट गया.

''सभी लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर भोरमदेव से लौट रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी खेत में पलट गई. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. हादसे में घायल 12 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.'' - अभिषेक पल्लव, एसपी, कवर्धा

चार की हालत नाजुक: सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक चार घायलों की हालत गंभीर है. फिलहाल 12 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. एक बच्ची की मौत की बात भी सामने आ रही है. पुलिस ने बच्ची की मौत की पुष्टि नहीं की है.

कोरिया के सोंस में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, सड़क पर मचा कोहराम - Pickup vehicle overturned in Korea
बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल
भिलाई में तेज रफ्तार कार ने पिकअप को मारी टक्कर, लोगों ने थाने का किया घेराव - Durg Road accident
Last Updated : Aug 11, 2024, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.