ETV Bharat / state

मधुबनी में अपराधी बेखौफ! पिकअप मालिक को घर से बुलाकर सीने में मारी गोली - Firing In Madhubani - FIRING IN MADHUBANI

Criminals Shot Pickup Owner: मधुबनी में एक पिकअप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने व्यक्ति को घर से बुलाकर सीने और गले में दो गोली मार दी. वहीं, घटना के बाद सभी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Firing In Madhubani
घर से बुलाकर सीने और गले में मारी गोली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 2:22 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक पिकअप मालिक को घर से बुलाकर उसे गोली मार दी. गोली उसके सिर और गले में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

सहारघाट थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सहारघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने पहले घर से बाहर बुलाया. जब व्यक्ति बाहर आया तो अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग को व्यक्ति को दो गोली लग गई, एक उसके गले पर लगी जबकि दूसरी उसके सिर में. गोली लगने से युवक की मौत हो गई.

मृतक की हुई पहचान: वहीं, फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन घर से बाहर निकले तो देखा कि व्यक्ति लुढ़ककर नीचे गिर चुका था. मृतक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के करवा गांव निवासी चंदेश्वर शाह के 55 वर्षीय पुत्र मनोज शाह के रूप में हुई है.

अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की: घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि दो अपराधी आए और मनोज को बाहर बुलाया. जैसे ही मनोज बाहर निकले ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. मृतक मनोज शाह पिकअप को भाड़े पर लगाने का काम करता था और आज भी अज्ञात अपराधी पिकअप भाड़े पर लेने के लिए आया था.

कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया: स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 6 महीना पूर्व किसी मामले में वह जेल से बाहर निकला ही था और परिवार के भरण पोषण के लिए पिकअप गाड़ी लेकर भाड़े पर चलाता था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इस मामले में खुद सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, सहारघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गे है. पुलिस ने वहां से खाली खोखा भी बरामद किया है.

"दो अज्ञात अपराधियों द्वारा मनोज नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बािक से फरार हो गए. टीम मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने खाली खोखा बरामद कर जांच में जुट गई है." - अरविंद कुमार, साहरघाट थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़े- पटना में गैंगवार: कुख्यात रवि गोप के भाई की गाड़ी पर फायरिंग, ड्राइवर की मौत, राजू गोप की हालत गंभीर - Firing in Patna

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक पिकअप मालिक को घर से बुलाकर उसे गोली मार दी. गोली उसके सिर और गले में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

सहारघाट थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सहारघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने पहले घर से बाहर बुलाया. जब व्यक्ति बाहर आया तो अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग को व्यक्ति को दो गोली लग गई, एक उसके गले पर लगी जबकि दूसरी उसके सिर में. गोली लगने से युवक की मौत हो गई.

मृतक की हुई पहचान: वहीं, फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन घर से बाहर निकले तो देखा कि व्यक्ति लुढ़ककर नीचे गिर चुका था. मृतक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के करवा गांव निवासी चंदेश्वर शाह के 55 वर्षीय पुत्र मनोज शाह के रूप में हुई है.

अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की: घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि दो अपराधी आए और मनोज को बाहर बुलाया. जैसे ही मनोज बाहर निकले ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. मृतक मनोज शाह पिकअप को भाड़े पर लगाने का काम करता था और आज भी अज्ञात अपराधी पिकअप भाड़े पर लेने के लिए आया था.

कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया: स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 6 महीना पूर्व किसी मामले में वह जेल से बाहर निकला ही था और परिवार के भरण पोषण के लिए पिकअप गाड़ी लेकर भाड़े पर चलाता था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इस मामले में खुद सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, सहारघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गे है. पुलिस ने वहां से खाली खोखा भी बरामद किया है.

"दो अज्ञात अपराधियों द्वारा मनोज नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बािक से फरार हो गए. टीम मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने खाली खोखा बरामद कर जांच में जुट गई है." - अरविंद कुमार, साहरघाट थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़े- पटना में गैंगवार: कुख्यात रवि गोप के भाई की गाड़ी पर फायरिंग, ड्राइवर की मौत, राजू गोप की हालत गंभीर - Firing in Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.