डूंगरपुर: जिले में आबकारी थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक पिकअप पकड़ी है. बोरी मोड पर नाकाबंदी में पिकअप से 121 पेटी शराब बरामद की गई है. शराब की तस्करी करते ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पशु आहार की आड़ में शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. जबकि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है. बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.
डूंगरपुर आबकारी निरीक्षक नरेश सुहेल ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत डूंगरपुर से बिछीवाड़ा रोड पर बोरी मोड के पास नाकेबंदी की गई. इस दौरान डूंगरपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप को रूकवाया. पिकअप के ड्राइवर शाहिद खान से पूछताछ की, तो वह घबरा गया. पिकअप में पशु आहार भरा होना बताया. आबकारी विभाग की टीम ने पिकअप की तलाशी ली, तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई मिली. लेकिन शराब परिवहन का कोई परमिट और लाइसेंस नहीं था.
पढ़ें: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब भंडारण का पर्दाफाश, 3 दबोचा
आरोपी अवैध शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. पिकअप से 121 पेटी शराब को बरामद कर लिया है. वहीं ड्राइवर शाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आबकारी की टीम मामले में पूछताछ कर रही है. बता दें कि पड़ोसी गुजरात राज्य में शराब पर प्रतिबंध है. डूंगरपुर जिला गुजरात से सटा हुआ है. ऐसे में शराब तस्कर सक्रिय हैं और नए तौर तरीकों से शराब तस्करी कर रहे हैं. वहीं आबकारी विभाग हरियाणा से अवैध शराब डूंगरपुर बॉर्डर तक पहुंची कैसे? इस बारे में भी पड़ताल कर रही है.