चंपावत: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी-बेलखेत के बीच स्थित भनारखोला के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है.
आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 22 जून की सुबह पिकअप संख्या यूके06सीडी/9253 अमोड़ी-बेलखेत के बीच स्थित भनारखोला के पास लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि वाहन नानकमत्ता से लोहाघाट जा रहा था. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.जिसकी पहचान दानिश पुत्र मोहम्मद नबीश अहमद (उम्र लगभग 24 वर्ष) निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. अमोड़ी के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
घायल का नाम वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम (उम्र लगभग 28 वर्ष) निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश है. बताया जा रहा है कि पिकअप में मुर्गियां लाई जा रही थी. मालूम हो कि इससे पहले भी मुर्गियां ला रहा वाहन हादसे का शिकार हो चुकी हैं. बताया जा रहा की घटना के बाद पिकअप से लाई जा रही कई मुर्गियां भी मर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अल्मोड़ा सल्ट ब्लॉक के पास झिमार डोटियाल मार्ग पर बीते सायं एक कार गहरी खाई में गिर गई थी. हादसे में एक छह माह के मासूम की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में सल्ट के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 6 महीने के मासूम की मौत, तीन लोग गंभीर घायल