ETV Bharat / state

फूलपुर उपचुनाव; कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव की बगावत, बिना पार्टी टिकट कर दिया नामांकन - PHULPUR BY ELECTION

UP 9 ASSEMBLY SEATS BYELECTIONS: उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने पहले फोनकर पर्चा वापस लेने के लिए कहा, फिर एक्शन

Etv Bharat
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव ने बिना टिकट पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में कराया नामांकन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 2:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रयागराज गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव ने फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. पार्टी ने उन्हें काफी समझाया कि वह अपना नामांकन वापस ले पर, वह नहीं माने. इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें तत्काल प्रभाव से जिलाध्यक्ष के पद से हटा दिया है.

दरअसल, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. पार्टी ने किसी भी विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने से साफ मना कर दिया है. इसके बाद भी प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पहले ही दिन जाकर नामांकन दाखिल कर दिया था. इसकी सपा की ओर से शिकायत की गई थी. जिस पर पार्टी ने कार्रवाई की है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जारी आदेश में कहा है कि पार्टी नेतृत्व के निर्णय के विरुद्ध फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में इंडी गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ जिलाध्यक्ष द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करना पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता मानी जाएगी. ऐसे में उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार) के पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है.

पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद इस बात की चर्चाएं तेज हो गई थी कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रवैये से काफी नाराज है. ऐसे में पार्टी जो सीट चुनाव लड़ने के लिए मांग रही थी, उन पर अपनी तरफ से प्रत्याशी उतार कर समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कवायद की गई है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की तरफ से जिलाध्यक्ष के चुनाव लड़ने की शिकायत कांग्रेस आलाकमान से की गई थी.

इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव को फोन कर नामांकन वापस लेने के लिए कहा था पर, उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. इस पर पार्टी ने उन्हें तत्काल जिलाध्यक्ष के पद से हटा दिया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि पार्टी ने उन्हें सिर्फ जिलाध्यक्ष पद से हटाया है जबकि वह अभी पार्टी में बने हुए हैं. ऐसे में क्या वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर रहेंगे.

इस पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी ने साफ तौर पर कहा है कि वह चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है. हमारा कोई भी अधिकृत प्रत्याशी किसी भी उपचुनाव की सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहा है. कांग्रेस का पूरा समर्थन समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों को है.

ये भी पढ़ेंः खुद को बुजुर्ग साबित करने की दौड़; 2 साल की जद्दोजहद के बाद 40 से 80 साल के हुए प्रयागराज के कल्लू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रयागराज गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव ने फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. पार्टी ने उन्हें काफी समझाया कि वह अपना नामांकन वापस ले पर, वह नहीं माने. इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें तत्काल प्रभाव से जिलाध्यक्ष के पद से हटा दिया है.

दरअसल, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. पार्टी ने किसी भी विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने से साफ मना कर दिया है. इसके बाद भी प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पहले ही दिन जाकर नामांकन दाखिल कर दिया था. इसकी सपा की ओर से शिकायत की गई थी. जिस पर पार्टी ने कार्रवाई की है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जारी आदेश में कहा है कि पार्टी नेतृत्व के निर्णय के विरुद्ध फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में इंडी गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ जिलाध्यक्ष द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करना पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता मानी जाएगी. ऐसे में उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार) के पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है.

पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद इस बात की चर्चाएं तेज हो गई थी कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रवैये से काफी नाराज है. ऐसे में पार्टी जो सीट चुनाव लड़ने के लिए मांग रही थी, उन पर अपनी तरफ से प्रत्याशी उतार कर समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कवायद की गई है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की तरफ से जिलाध्यक्ष के चुनाव लड़ने की शिकायत कांग्रेस आलाकमान से की गई थी.

इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव को फोन कर नामांकन वापस लेने के लिए कहा था पर, उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. इस पर पार्टी ने उन्हें तत्काल जिलाध्यक्ष के पद से हटा दिया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि पार्टी ने उन्हें सिर्फ जिलाध्यक्ष पद से हटाया है जबकि वह अभी पार्टी में बने हुए हैं. ऐसे में क्या वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर रहेंगे.

इस पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी ने साफ तौर पर कहा है कि वह चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है. हमारा कोई भी अधिकृत प्रत्याशी किसी भी उपचुनाव की सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहा है. कांग्रेस का पूरा समर्थन समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों को है.

ये भी पढ़ेंः खुद को बुजुर्ग साबित करने की दौड़; 2 साल की जद्दोजहद के बाद 40 से 80 साल के हुए प्रयागराज के कल्लू

Last Updated : Oct 26, 2024, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.