ETV Bharat / state

आपके क्षेत्र में भी है पानी की समस्या? निस्तारण के लिए यहां करें शिकायत - water related problems in Rajasthan - WATER RELATED PROBLEMS IN RAJASTHAN

Water problem Helpline Number, प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इसी के साथ कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में इनके समाधान के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.

PHED sets up control rooms
PHED sets up control rooms
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 7:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गर्मी के मौसम में पेयजल की सुचारू व्यवस्था करने और पेयजल संबंधी समस्याओं के जल्द समाधान के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. यह कंट्रोल रूम राज्य स्तर पर 24X7 और जिला स्तर पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक काम करेंगे. यहां न केवल आमजन पेयजल से संबंधित समस्याएं दर्ज करवा सकेंगे, बल्कि इनके माध्यम से समर कंटीन्जेंसी कार्यों का बेहतर प्रबंधन एवं मॉनिटरिंग भी की जाएगी. विभाग ने जिलों में पेयजल संबंधी समस्याएं दर्ज करवाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ-साथ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर मैसेज के जरिए आमजन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में गर्मी के दौरान आमजन को पेयजल संबंधी किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है. यह अधिकारी पेयजल की समस्याओं से संबंधी शिकायतों का समाधान करने के साथ-साथ समर कंटीन्जेंसी कार्यों की मॉनिटरिंग का कार्य भी करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2222585 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. इसी प्रकार सभी 50 जिलों के लिए भी अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

पढ़ें. अलवर में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग का किया घेराव

जिला स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाया : उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर पेयजल संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायतकर्ता को अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं लोकेशन भेजनी होगी. इससे संबंधित अधिकारी वहां पहुंचकर शिकायत का तुरंत समाधान कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त पेयजल समस्याओं की बेहतर मॉनिटरिंग और त्वरित निस्तारण के लिए प्रदेश के सभी 50 जिलों में व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए हैं, जिसमें उस जिले के जनप्रतिनिधि सहित आमजन को भी शामिल किया गया है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के लिए एक ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस कंट्रोल रूम का नंबर 8279100526 रहेगा.

जयपुर. प्रदेश में गर्मी के मौसम में पेयजल की सुचारू व्यवस्था करने और पेयजल संबंधी समस्याओं के जल्द समाधान के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. यह कंट्रोल रूम राज्य स्तर पर 24X7 और जिला स्तर पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक काम करेंगे. यहां न केवल आमजन पेयजल से संबंधित समस्याएं दर्ज करवा सकेंगे, बल्कि इनके माध्यम से समर कंटीन्जेंसी कार्यों का बेहतर प्रबंधन एवं मॉनिटरिंग भी की जाएगी. विभाग ने जिलों में पेयजल संबंधी समस्याएं दर्ज करवाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ-साथ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर मैसेज के जरिए आमजन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में गर्मी के दौरान आमजन को पेयजल संबंधी किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है. यह अधिकारी पेयजल की समस्याओं से संबंधी शिकायतों का समाधान करने के साथ-साथ समर कंटीन्जेंसी कार्यों की मॉनिटरिंग का कार्य भी करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2222585 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. इसी प्रकार सभी 50 जिलों के लिए भी अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

पढ़ें. अलवर में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग का किया घेराव

जिला स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाया : उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर पेयजल संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायतकर्ता को अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं लोकेशन भेजनी होगी. इससे संबंधित अधिकारी वहां पहुंचकर शिकायत का तुरंत समाधान कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त पेयजल समस्याओं की बेहतर मॉनिटरिंग और त्वरित निस्तारण के लिए प्रदेश के सभी 50 जिलों में व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए हैं, जिसमें उस जिले के जनप्रतिनिधि सहित आमजन को भी शामिल किया गया है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के लिए एक ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस कंट्रोल रूम का नंबर 8279100526 रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.