ETV Bharat / state

फलोदी सट्टा बाजार का नया ट्रेंड, इनके नाम किया इंडिया का सिंहासन - Phalodi betting market

loksabha Election Result 2024 देश की सरकार 4 जून को बदलने वाली है.फलोदी सट्टा बाजार ने ताजा आंकड़े जारी करके सभी लोगों को चौंका दिया है. राजनीतिक पंडितों ने भी ऐसी उम्मीद नहीं कि थी जैसा सट्टा बाजार के अनुमान में दिख रहा है.Phalodi Satta bazar prediction

loksabha Election Result 2024
फलोदी सट्टा बाजार का दावा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 11:51 AM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.लेकिन उससे पहले देश का सबसे बड़ा सट्टा बाजार गर्म है.हम बात कर रहे हैं फलोदी सट्टा बाजार की जिसने पहले भी कई भविष्यवाणियां की है. फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी चुनावी नतीजों को लेकर सटीक मानी जाती है.ऐसा पहली बार नहीं है कि फलोदी ने कोई अनुमान लगाया हो और वो गलत हो जाए.चुनाव को लेकर फलोदी ने कई बार अपने आंकड़े जारी किए जो नतीजों के बाद बिल्कुल सटीक बैठे.

छत्तीसगढ़ में कौन मारेगा बाजी : फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव में हो रहे मतदान और जनता से मिल रही प्रतिक्रिया को भांपकर अपने आंकड़े जारी किए हैं. फलोदी सट्टा बाजार ने छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के आंकड़े भी जारी किए हैं.जिसमें किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी इस बात की भविष्यवाणी की गई है. बात यदि फलोदी सट्टा बाजार के दावों की करें तो छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.यानी विधानसभा के बाद अब लोकसभा में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ सकती है.फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 11 लोकसभा सीटों में से 9 से 10 सीटें हासिल हो सकती है.वहीं कांग्रेस को 1 से 2 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है.

किसको मिलेंगी कितनी सीटें : फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी को देश में 306-310 और एनडीए को 346-350 सीटें मिलने की संभावना जताई है. इससे पहले हुए पांच चरणों के मतदान में फलोदी सट्टा बाजार ने 297से 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले सट्टा बाजार का अनुमान था कि बीजेपी 333-340 सीटें जीतेगी. फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान कितना सही होगा, ये कहना मुश्किल है.क्योंकि असली नतीजे तो 4 जून को ही आएंगे.आपको बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी कई बार गलत भी साबित हुए हैं.

अन्य राज्यों का क्या है आंकड़ा : फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान के मुताबिक, यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 64-65 सीटें जीत सकती हैं. इसी तरह एमपी में 22 हैं. यूपी में 'इंडिया' गठबंधन को 15-20 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई है.वहीं दिल्ली में बीजेपी को 6-7 सीटें, हरियाणा में 5-6 सीटें, झारखंड में 10-11 सीटें, ओडिशा में 11-12 सीटें और पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 20-22 सीटें मिल सकती हैं.

आखिरी चरण में बदला खेल : अब तक 6 चरणों की वोटिंग के बाद एक बार फिर हालात बदल चुके हैं.एक बार फिर बीजेपी को मुंबई सट्टा बाजार ने सीटों में बढ़ोतरी देते हुए, 305 सीटों तक ले जाया गया है.वहीं कांग्रेस को 65 सीटें जीतने का अनुमान सट्टा बाजार ने लगाया है.लेकिन मुंबई सट्टा बाजार की माने तो कभी भी मार्केट ने 400 सीटों का समर्थन नहीं किया.

सट्टा बाजार के अनुसार पुराना अनुमान

भाजपा+ - 304-306

कांग्रेस - 50

सट्टा बाजार के अनुसार नया अनुमान

भाजपा - 270-300

कांग्रेस - 60-63

छत्तीसगढ़ के लिए पुराना अनुमान

बीजेपी - 8-9

कांग्रेस - 2-3

छत्तीसगढ़ के लिए नया अनुमान

बीजेपी- 9-10

कांग्रेस - 1-2

(नोट- फलोदी सट्टा बाजार सिर्फ भविष्यवाणी करता है.इस भविष्यवाणी से ईटीवी भारत का कोई भी नाता नहीं है.फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान हर बार सही हो ये जरुरी भी नहीं.)

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इन सीटों पर पलट सकती है बाजी,जानिए क्यों ?

इंडिया अलायंस जीती तो राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री, बीजेपी का हो चुका है सूपड़ा साफ : दीपक बैज

क्या बीजेपी को केंद्र की सत्ता में काबिज करेगा छत्तीसगढ़ मॉडल, जानिए क्यों बन सकता है गेमचेंजर

रायपुर :छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.लेकिन उससे पहले देश का सबसे बड़ा सट्टा बाजार गर्म है.हम बात कर रहे हैं फलोदी सट्टा बाजार की जिसने पहले भी कई भविष्यवाणियां की है. फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी चुनावी नतीजों को लेकर सटीक मानी जाती है.ऐसा पहली बार नहीं है कि फलोदी ने कोई अनुमान लगाया हो और वो गलत हो जाए.चुनाव को लेकर फलोदी ने कई बार अपने आंकड़े जारी किए जो नतीजों के बाद बिल्कुल सटीक बैठे.

छत्तीसगढ़ में कौन मारेगा बाजी : फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव में हो रहे मतदान और जनता से मिल रही प्रतिक्रिया को भांपकर अपने आंकड़े जारी किए हैं. फलोदी सट्टा बाजार ने छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के आंकड़े भी जारी किए हैं.जिसमें किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी इस बात की भविष्यवाणी की गई है. बात यदि फलोदी सट्टा बाजार के दावों की करें तो छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.यानी विधानसभा के बाद अब लोकसभा में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ सकती है.फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 11 लोकसभा सीटों में से 9 से 10 सीटें हासिल हो सकती है.वहीं कांग्रेस को 1 से 2 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है.

किसको मिलेंगी कितनी सीटें : फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी को देश में 306-310 और एनडीए को 346-350 सीटें मिलने की संभावना जताई है. इससे पहले हुए पांच चरणों के मतदान में फलोदी सट्टा बाजार ने 297से 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले सट्टा बाजार का अनुमान था कि बीजेपी 333-340 सीटें जीतेगी. फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान कितना सही होगा, ये कहना मुश्किल है.क्योंकि असली नतीजे तो 4 जून को ही आएंगे.आपको बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी कई बार गलत भी साबित हुए हैं.

अन्य राज्यों का क्या है आंकड़ा : फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान के मुताबिक, यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 64-65 सीटें जीत सकती हैं. इसी तरह एमपी में 22 हैं. यूपी में 'इंडिया' गठबंधन को 15-20 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई है.वहीं दिल्ली में बीजेपी को 6-7 सीटें, हरियाणा में 5-6 सीटें, झारखंड में 10-11 सीटें, ओडिशा में 11-12 सीटें और पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 20-22 सीटें मिल सकती हैं.

आखिरी चरण में बदला खेल : अब तक 6 चरणों की वोटिंग के बाद एक बार फिर हालात बदल चुके हैं.एक बार फिर बीजेपी को मुंबई सट्टा बाजार ने सीटों में बढ़ोतरी देते हुए, 305 सीटों तक ले जाया गया है.वहीं कांग्रेस को 65 सीटें जीतने का अनुमान सट्टा बाजार ने लगाया है.लेकिन मुंबई सट्टा बाजार की माने तो कभी भी मार्केट ने 400 सीटों का समर्थन नहीं किया.

सट्टा बाजार के अनुसार पुराना अनुमान

भाजपा+ - 304-306

कांग्रेस - 50

सट्टा बाजार के अनुसार नया अनुमान

भाजपा - 270-300

कांग्रेस - 60-63

छत्तीसगढ़ के लिए पुराना अनुमान

बीजेपी - 8-9

कांग्रेस - 2-3

छत्तीसगढ़ के लिए नया अनुमान

बीजेपी- 9-10

कांग्रेस - 1-2

(नोट- फलोदी सट्टा बाजार सिर्फ भविष्यवाणी करता है.इस भविष्यवाणी से ईटीवी भारत का कोई भी नाता नहीं है.फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान हर बार सही हो ये जरुरी भी नहीं.)

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इन सीटों पर पलट सकती है बाजी,जानिए क्यों ?

इंडिया अलायंस जीती तो राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री, बीजेपी का हो चुका है सूपड़ा साफ : दीपक बैज

क्या बीजेपी को केंद्र की सत्ता में काबिज करेगा छत्तीसगढ़ मॉडल, जानिए क्यों बन सकता है गेमचेंजर

Last Updated : Jun 1, 2024, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.