मिर्जापुर: जिले में ऑनलाइन गेम में हारे लाखों रुपये चुकाने के लिए बदमाशों ने पेट्रोल पंप को लूट लिया. अकाउंटेंट रोशन पटेल और उसके दो दोस्त विशाल बिंद और निलय को ऑनलाइन गेम की लत लग गई थी. तीनों दोस्तों ने लगभग डेढ़ डेढ़ लाख कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम खेला. कर्ज और ब्याज का पैसा चुकाने के लिए तीनों ने पेट्रोल पंप लूटने का प्लान बनाया. प्लान बनाने वाला कोई और नहीं पेट्रोल पंप का अकाउंटेंट रोशन था.
पेट्रोल पंप मालिक सूरज शंकर मिश्रा के तीन पेट्रोल पंप है. दो भदोही में एक मिर्जापुर जनपद में है. उन्होंने रोशन पटेल को दो साल पहले अकाउंटेंट की नौकरी दी थी. रोशन पटेल तीनों पेट्रोल पंपों पर अकाउंटेंट का काम करता था. रोशन पटेल को पता था कि शनिवार और रविवार का पैसा सोमवार को जमा होता है. दो दिन की बिक्री का पैसा को लूट लिया जाएगा, तो ऑनलाइन गेम में हारे पैसों को चुकाया जा सकता है.
अकाउंटेंट रोशन पटेल ने अपने ही मालिक के पेट्रोल पंप को लुटवा दिया. पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि 3 महीने पहले रोशन पटेल को एक व्यक्ति के अकाउंट से 50000 हजार गायब करने के मामले में पुलिस उठा ले गई थी. उस समय पंप मलिक ने अकाउंटेंट की मदद की थी.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि तीनों आरोपी दोस्त हैं. तीनों ऑनलाइन गेम में लाखों पैसे हार चुके थे. कर्ज के पैसे चुकाने के लिए पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट रोशन पटेल ने साजिश रची. तीनों ने प्लान के मुताबिक पेट्रोल पंप से लूट की. लूट के 1,35,000 रुपये ऑनलाइन गेम में लगा दिया. 50 हजार रुपये एक के खाते में ट्रांसफर कर दिये थे. इसे बाद में रुकवा दिया गया. शेष लूट की रकम उनके पास से बरामद की गयी.
यह भी पढ़ें-मिर्जापुर में पेट्रोल पंप से बदमाशों ने लूटे 6 लाख रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद