ETV Bharat / state

DU छात्र संघ चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर - DUSU Election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 8:50 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. इसमें महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की गई है. इस मामले पर कल यानी बुधवार को सुनवाई होगी.

याचिका पर हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी.
याचिका पर हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के आगामी चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देने की मांग की गई है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच याचिका पर कल यानि 11 सितंबर को सुनवाई करेगी. याचिका शबाना हुसैन ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील आशु बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में धन और जन बल का काफी प्रयोग होता है, जिसकी वजह से महिलाएं चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाती हैं. याचिका में चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

17 सितंबर से होगा नामांकनः दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके लिए 17 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. मतदान 27 सितंबर को होगा. जबकि, 28 सितंबर को मतगणना की जाएगी. 2023 में भी सितंबर में ही छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए थे. उस दौरान तीन बीजेपी से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष समेत तीन केंद्रीय पैनलों पर जीत दर्ज की थी.

एबीवीपी ने अध्यक्ष के अलावा सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली विश्वविद्यालय के 68 कॉलेजों में से करीब 50 कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में भाग लेते हैं. बाकी कॉलेजों का अपने कॉलेज स्तर का छात्र संघ का चुनाव अलग होता है.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के आगामी चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देने की मांग की गई है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच याचिका पर कल यानि 11 सितंबर को सुनवाई करेगी. याचिका शबाना हुसैन ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील आशु बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में धन और जन बल का काफी प्रयोग होता है, जिसकी वजह से महिलाएं चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाती हैं. याचिका में चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

17 सितंबर से होगा नामांकनः दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके लिए 17 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. मतदान 27 सितंबर को होगा. जबकि, 28 सितंबर को मतगणना की जाएगी. 2023 में भी सितंबर में ही छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए थे. उस दौरान तीन बीजेपी से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष समेत तीन केंद्रीय पैनलों पर जीत दर्ज की थी.

एबीवीपी ने अध्यक्ष के अलावा सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली विश्वविद्यालय के 68 कॉलेजों में से करीब 50 कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में भाग लेते हैं. बाकी कॉलेजों का अपने कॉलेज स्तर का छात्र संघ का चुनाव अलग होता है.

यह भी पढ़ेंः एबीवीपी ने डूसू चुनाव के लिए जारी की संभावित उम्मीदवारों की सूची, जानिए किस-किस को मिला मौका

यह भी पढ़ेंः NIRF RANKING 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के 6 कॉलेज टॉप 10 में, JNU दूसरे और जामिया को मिला तीसरा स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.