ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर युवती की फोटो वायरल करने की धमकी देकर आभूषण हड़पने वाला गिरफ्तार - person arrest after blackmail girl - PERSON ARREST AFTER BLACKMAIL GIRL

person arrested after blackmailing girl: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में पुलिस ने एक ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती की और उसके बाद उसकी कुछ फोटो निकालकर उसको और उसके घरवालों से पैसों की मांग की. ऐसा ना करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवती की फोटो वायरल करने की धमकी देकर आभूषण हड़पने वाला गिरफ्तार
युवती की फोटो वायरल करने की धमकी देकर आभूषण हड़पने वाला गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 5:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर आभूषण हड़पने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से आभूषण बेचने से मिले 2 लाख 75 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक, 27 अगस्त को थाना शालीमार गार्डन में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी को तरुण मीणा ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसकी फोटो को वायरल करने की धमकी दी है. यही नहीं उसने धमकी के जरिए उसकी बेटी से आभूषण भी हड़प लिए. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और बुधवार को आरोपी को भौपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान तरुण मीणा, पुत्र सोम दत्त, निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद के रूप में हुई है. इसकी उम्र 21 साल है. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख 75 हजार रुपये बरामद किए, जो उसने आभूषण बेचकर हासिल किए थे. पुलिस पूछताछ में तरुण मीणा ने स्वीकार किया कि उसने इंस्टाग्राम पर वादी की बेटी से दोस्ती कर उसके फोटो हासिल किए और उन्हें मौफ करके वायरल करने की धमकी देकर उससे आभूषण ले लिए.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: युवती के मोबाइल ने खोला उसकी मौत का राज, ब्लैकमेलिंग से थी परेशान

उसने इनमें से कुछ आभूषण पहले ही बेच दिए थे, जिनसे प्राप्त रकम उसने खर्च कर दी. बाकी आभूषणों को उसने मजबूरी बताकर दिल्ली में एक व्यक्ति को बेच दिया, जिससे उसे 2 लाख 75 हजार रुपय प्राप्त हुए, जो अब पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर आभूषण हड़पने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से आभूषण बेचने से मिले 2 लाख 75 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक, 27 अगस्त को थाना शालीमार गार्डन में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी को तरुण मीणा ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसकी फोटो को वायरल करने की धमकी दी है. यही नहीं उसने धमकी के जरिए उसकी बेटी से आभूषण भी हड़प लिए. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और बुधवार को आरोपी को भौपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान तरुण मीणा, पुत्र सोम दत्त, निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद के रूप में हुई है. इसकी उम्र 21 साल है. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख 75 हजार रुपये बरामद किए, जो उसने आभूषण बेचकर हासिल किए थे. पुलिस पूछताछ में तरुण मीणा ने स्वीकार किया कि उसने इंस्टाग्राम पर वादी की बेटी से दोस्ती कर उसके फोटो हासिल किए और उन्हें मौफ करके वायरल करने की धमकी देकर उससे आभूषण ले लिए.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: युवती के मोबाइल ने खोला उसकी मौत का राज, ब्लैकमेलिंग से थी परेशान

उसने इनमें से कुछ आभूषण पहले ही बेच दिए थे, जिनसे प्राप्त रकम उसने खर्च कर दी. बाकी आभूषणों को उसने मजबूरी बताकर दिल्ली में एक व्यक्ति को बेच दिया, जिससे उसे 2 लाख 75 हजार रुपय प्राप्त हुए, जो अब पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.