ETV Bharat / state

सिमडेगा डीटीओ के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली, लोगों ने शख्स को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले - Extortion In Name Of DTO Simdega - EXTORTION IN NAME OF DTO SIMDEGA

Extorting money in name of DTO Simdega. सिमडेगा डीटीओ के नाम पर चेकिंग अभियान चलाकर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. लोगों ने एक शख्स को अवैध वसूली करते रंगेहाथ पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. डीसी ने मामले में डीटीओ को जांच का निर्देश दिया है.

Extortion In Name Of DTO Simdega
जिला परिवहन कार्यालय सिमडेगा और पकड़ा गया शख्स . (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 8:34 PM IST

सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एनएच 143 पर गुरुवार की रात सिमडेगा डीटीओ के नाम पर अवैध वसूली करते एक शख्स पकड़ा गया है. पकड़े गए शख्स का नाम भोला कुमार उर्फ रोनी है. स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों ने भोला कुमार को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी देते झामुमो नेता सिकंदर और डीसी अजय कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एनएच 143 पर चेकिंग के नाम पर कर रहा था अवैध वसूली

जानकारी के अनुसार डीटीओ सिमडेगा के नाम पर भोला कुमार उर्फ रोनी नामक युवक गुरुवार आधी रात को वाहन चेकिंग के नाम पर एनएच-143 से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था. भोला साहू स्कॉर्पियो (नंबर JH01DT 2703) से पहुंचा था. गाड़ी में डीटीओ नहीं थे. वह आधी रात को ठेठईटांगर पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. यहां तक कि पेट्रोल पंप के पास ढाबा में बैठकर खाना खा रहे वाहन चालक को भी उसने नहीं बख्शा. वाहन सड़क किनारे खड़ा करने के एवज में चालान के नाम पर वह चालकों से पैसे की डिमांड करने लगा.

लोगों ने चालान मशीन छीनकर पुलिस को दी सूचना

इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और झामुमो नगर उपाध्यक्ष मो सिकंदर मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर अवैध वसूली कर रहे युवक को पकड़ लिया. साथ ही युवक के पास से चालान मशीन को छीनकर रख लिया. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी.

मामला बिगड़ता देख मौके से एक अन्य शख्स फरार

भोला साहू के साथ उसका एक अन्य साथी शाश्वत भी साथ था. जिसे भोला साहू वाहन चालकों को डीटीओ साहब कहकर मिलवाता था. हालांकि मामला बिगड़ता देख और हंगामा शुरू होने के बाद शाश्वत मौके से फरार हो गया. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भोला और उसके स्कॉर्पियो को जब्त कर अपने साथ थाना ले गई.

डीटीओ ऑफिस में भोला साहू की है धाक!

जानकारी के अनुसार भोला साहू उर्फ रोनी का स्कॉर्पियो भाड़े में डीटीओ ऑफिस में उपयोग के लिए लिया गया है. चालक के नहीं रहने पर कभी कभार भोला ही गाड़ी चलाता था, लेकिन इसकी धाक डीटीओ ऑफिस में इतनी हो चुकी थी कि ऑनलाइन चालान काटने वाली मशीन अधिकांश समय इसके पास ही होती थी. बिना किसी पदाधिकारी के जब मन चाहे, जहां चाहे वो वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर अवैध वसूली करता था.

जिले के वरीय पदाधिकारी का करीबी माना जाता है भोला

सूत्रों की माने तो भोला साहू जिले के एक वरीय पदाधिकारी का सबसे करीबी और भरोसेमंद आदमी है. जिसे रोकने और टोकने की हिम्मत पूरे परिवहन विभाग में किसी की नहीं है.

झामुमो नेता ने की डीसी से शिकायत, पकड़े गए युवक पर कार्रवाई की मांग

इस संबंध में झामुमो नगर उपाध्यक्ष सिकंदर कहते हैं कि भोला साहू के द्वारा आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध वसूली की जाती थी. गुरुवार की रात्रि स्थानीय लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी थी. इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही स्थानीय लोगों के द्वार भोला से छीनकर रखी गई चालान मशीन को डीसी कार्यालय पहुंच कर सौंप दिया है. झामुमो नेता सिकंदर ने डीसी को मामले में आवेदन सौंपते हुए युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डीसी ने डीटीओ को जांच के दिए निर्देश

इस मामले पर सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि परिवहन पदाधिकारी को तत्काल मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रतिवेदित समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर समुचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

सिमडेगा नगर परिषद का कारनामा! विभाग नहीं बाहरी व्यक्ति कर रहा टैक्सी स्टैंड से वसूली, ताक पर नियम और शर्तें

सिमडेगा में अवैध बालू तस्करी के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

सिमडेगा में अवैध बालू के खनन से पुल-पुलिया पर मंडरा रहा खतरा, डीसी ने कार्रवाई की कही बात - Illegal Sand Mining In Simdega

सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एनएच 143 पर गुरुवार की रात सिमडेगा डीटीओ के नाम पर अवैध वसूली करते एक शख्स पकड़ा गया है. पकड़े गए शख्स का नाम भोला कुमार उर्फ रोनी है. स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों ने भोला कुमार को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी देते झामुमो नेता सिकंदर और डीसी अजय कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एनएच 143 पर चेकिंग के नाम पर कर रहा था अवैध वसूली

जानकारी के अनुसार डीटीओ सिमडेगा के नाम पर भोला कुमार उर्फ रोनी नामक युवक गुरुवार आधी रात को वाहन चेकिंग के नाम पर एनएच-143 से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था. भोला साहू स्कॉर्पियो (नंबर JH01DT 2703) से पहुंचा था. गाड़ी में डीटीओ नहीं थे. वह आधी रात को ठेठईटांगर पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. यहां तक कि पेट्रोल पंप के पास ढाबा में बैठकर खाना खा रहे वाहन चालक को भी उसने नहीं बख्शा. वाहन सड़क किनारे खड़ा करने के एवज में चालान के नाम पर वह चालकों से पैसे की डिमांड करने लगा.

लोगों ने चालान मशीन छीनकर पुलिस को दी सूचना

इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और झामुमो नगर उपाध्यक्ष मो सिकंदर मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर अवैध वसूली कर रहे युवक को पकड़ लिया. साथ ही युवक के पास से चालान मशीन को छीनकर रख लिया. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी.

मामला बिगड़ता देख मौके से एक अन्य शख्स फरार

भोला साहू के साथ उसका एक अन्य साथी शाश्वत भी साथ था. जिसे भोला साहू वाहन चालकों को डीटीओ साहब कहकर मिलवाता था. हालांकि मामला बिगड़ता देख और हंगामा शुरू होने के बाद शाश्वत मौके से फरार हो गया. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भोला और उसके स्कॉर्पियो को जब्त कर अपने साथ थाना ले गई.

डीटीओ ऑफिस में भोला साहू की है धाक!

जानकारी के अनुसार भोला साहू उर्फ रोनी का स्कॉर्पियो भाड़े में डीटीओ ऑफिस में उपयोग के लिए लिया गया है. चालक के नहीं रहने पर कभी कभार भोला ही गाड़ी चलाता था, लेकिन इसकी धाक डीटीओ ऑफिस में इतनी हो चुकी थी कि ऑनलाइन चालान काटने वाली मशीन अधिकांश समय इसके पास ही होती थी. बिना किसी पदाधिकारी के जब मन चाहे, जहां चाहे वो वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर अवैध वसूली करता था.

जिले के वरीय पदाधिकारी का करीबी माना जाता है भोला

सूत्रों की माने तो भोला साहू जिले के एक वरीय पदाधिकारी का सबसे करीबी और भरोसेमंद आदमी है. जिसे रोकने और टोकने की हिम्मत पूरे परिवहन विभाग में किसी की नहीं है.

झामुमो नेता ने की डीसी से शिकायत, पकड़े गए युवक पर कार्रवाई की मांग

इस संबंध में झामुमो नगर उपाध्यक्ष सिकंदर कहते हैं कि भोला साहू के द्वारा आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध वसूली की जाती थी. गुरुवार की रात्रि स्थानीय लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी थी. इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही स्थानीय लोगों के द्वार भोला से छीनकर रखी गई चालान मशीन को डीसी कार्यालय पहुंच कर सौंप दिया है. झामुमो नेता सिकंदर ने डीसी को मामले में आवेदन सौंपते हुए युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डीसी ने डीटीओ को जांच के दिए निर्देश

इस मामले पर सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि परिवहन पदाधिकारी को तत्काल मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रतिवेदित समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर समुचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

सिमडेगा नगर परिषद का कारनामा! विभाग नहीं बाहरी व्यक्ति कर रहा टैक्सी स्टैंड से वसूली, ताक पर नियम और शर्तें

सिमडेगा में अवैध बालू तस्करी के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

सिमडेगा में अवैध बालू के खनन से पुल-पुलिया पर मंडरा रहा खतरा, डीसी ने कार्रवाई की कही बात - Illegal Sand Mining In Simdega

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.