मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर क्षेत्र में बीते तीन दिनों से भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. जनकपुर से शहडोल जाने वाले रास्ते में नदी पर बने पुल से पानी बह रहा है. जिससे जनकपुर से मध्य प्रदेश जाने वाले और वहां से यहां जाने वाले यात्री फंस गए हैं. इस दौरान मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. बहरासी के आगे सिधौर नदी के पास 33 केवी लाइन का तार टूट गया है. जिसे बिजली विभाग के कर्मचारी नदी में उतरकर बिजली के तार को ठीक करने का काम करने लगे.
घरों में घुटनों तक भरा पानी: भारी बारिश के कारण जनकपुर में जलजमाव की स्थिति बन गई है. आवासपारा में बारिश का पानी घरों के अंदर घुटनों तक भरा हुआ है. कई जगह जलजमाव होने से सड़क पर राहगीरों को भी काफी मुसीबत उठानी पड़ रही है. बारिश के चलते हालात बद से बदतर हो रहे हैं. सबसे ज्यादा मुसीबत रोज कमाकर खाने वालों को हो रही है. स्कूली बच्चों और काम पर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
![Heavy Rain In Manendragarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-08-2024/cg-mcb-barish-avb-cg10047_05082024002543_0508f_1722797743_907.jpg)
एमसीबी में अब तक कितनी बारिश हुई: रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में में अब तक 549.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो सामान्य बारिश बताई जा रही है. सावन शुरू होते ही लगातार बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफान पर है. मौसम विभाग ने आज भी गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.