धौलपुर : शहर में आनंद नगर समेत तमाम कॉलोनी में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लोगों ने लगाए हैं, जिसमें लिखा है कि हमारी विधायक शोभारानी कुशवाहा कृपया कहीं दिखाई दें तो कॉलोनी की तरफ अवश्य लेकर आएं, विधायक महोदय कहीं लापता हो चुकी हैं. पिछले 1 महीने से कॉलोनीवासी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. शासन, प्रशासन एवं राजनेताओं तक जलभराव की समस्या पहुंचाने के बाद निराशा हाथ लगने से कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट रहा है. तमाम कॉलोनी के लोगों द्वारा प्रदर्शन और धरने भी दिए जा रहे हैं.
आनंद नगर कॉलोनी की बुजुर्ग महिला कलावती ने बताया कि पिछले एक महीने से कॉलोनी के हालात जलभराव से बदतर हो गए हैं. कॉलोनी में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. महिला बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक परेशान हो रहे हैं. घरों में पानी घुसने की नौबत आ गई है. मकानों में सीलन से दीवारों में दरारें आ रही हैं. लोगों के पक्के मकान भी गिरकर धराशाई हो रहे हैं. आनंद नगर, जगदंबा कॉलोनी, अयोध्या कुंज, उर्मिला बिहार, भोगीराम कॉलोनी, दारा सिंह नगर पुलिस लाइन का क्षेत्र समेत करीब 40 कॉलोनी वर्तमान में जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं. कॉलोनी के लोगों ने कई बार स्थानीय नगर परिषद एवं जिला प्रशासन को लिखित में शिकायत पत्र देकर समस्या से अवगत कराया है, लेकिन सिस्टम और प्रशासन के इंतजाम सभी बौने साबित हो रहे हैं.
विधायक के कॉलोनी में पोस्टर चस्पा : कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि मोहल्ले के पार्षद सभापति एवं शहर के विधायक को भी जलभराव की समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन राजनेताओं ने भी कॉलोनी के लोगों की सुध लेने तक की जहमत नहीं उठाई. लोगों के घरों में पानी भरने से घरेलू सामान बर्बाद हो रहा है. स्कूल, कोचिंग जाने वाले विद्यार्थी सबसे अधिक परेशान हैं. बुजुर्ग महिला, पुरुषों को दूसरी जगह किराए के मकान पर शिफ्ट किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि पिछले 1 महीने से बारिश की तबाही ने शहर की कॉलोनियों को तहस-नहस कर दिया है. शनिवार को कॉलोनी के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक शोभारानी कुशवाहा के कॉलोनी में पोस्टर चस्पा किए हैं, पोस्टरों पर लिखा है कि हमारी विधायक कहीं दिखाई दें, तो कॉलोनी में अवश्य लेकर आएं.