नई दिल्ली: आयानगर के लोग इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. सड़कों पर महीनों से सीवर का गंदा पानी जमा हुआ है, टूटी सड़कें और गड्ढे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. कारण गड्ढे में सड़क है, या फिर सड़क में गड्ढे यह पता भी नहीं चलता. इनमें कुछ तो डेंजर जोन के रूप में मुंह बाए खड़ी है. आयानगर की हालत ऐसी है कि सड़कों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का. ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी. दिल्ली के लोगों ने अब LG से गुहार लगाकर मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने की मांग की है.
इन सड़कों की दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं: देश की राजधानी की इन सड़कों का हाल ना तो जिला प्रशासन को दिखाई दे रहा है और ना ही नगर निगम को. लाखों-करोड़ों खर्च कर बनाई गई इन सड़कों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं. दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर खतरनाक है. गुरुवार को एक बाइक सवार गड्ढों की वजह से हादसे का शिकार हो गया. जिसे लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. यहां के निवासियों का कहना है कि, सड़कों पर महीनों से सीवर का गंदा पानी जमा है, जिसकी वजह से बीमारियां भी फैल रही हैं.
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी से बीमार हो रहे दिल्ली के लोग, अस्पतालों में आने लगे डिहाइड्रेशन के मामले
लोगों ने LG से लगाई गुहार: रोजाना गड्ढों की वजह से कोई न कोई बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहा है, बावजूद इसके सरकार आंखे बंद कर बैठी है. दिल्ली के लोगों ने अब LG से गुहार लगाकर मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने की मांग की है.
गौरतलब है कि, दिल्ली और निगम दोनों जगह AAP की सरकार है, बावजूद इसके यहां रहने वाले लोग टूटी सड़क और सीवर के बहते पानी के बीच रहने को मजबूर हैं. दिल्ली के विकास की हकीकत को बयां करती आयानगर की यह तस्वीरें आपको भी सोचने पर मजबूर कर देंगी. यहां रहने वाले लोगों ने कई बार इसे लेकर सरकार और प्रशासन से गुहार भी लगाई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मोहन गार्डन में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने तीन दुकानों को चपेट में लिया, जलकर हुई खाक