ETV Bharat / state

डासना देवी मंदिर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात, DCP बोले- अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - Dasna Devi temple ghaziabad - DASNA DEVI TEMPLE GHAZIABAD

गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई है. लोगों के शोर मचाए जाने के बाद उन्हें हटाया गया..

डासना देवी मंदिर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात
डासना देवी मंदिर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2024, 8:17 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 12:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के बाहर सड़क पर लोगों के इकट्ठा होने की बात सामने आई. हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले में बयान जारी कर कहा गया है कि मंदिर के बाहर सड़क पर कुछ लड़के शोर मचा रहे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा सड़क से हटा दिया गया. इसके बाद से मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

पुलिस के मुताबिक, डासना मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में हालात पूर्ण रूप से सामान्य हैं. मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कहा गया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसे खड़ा हुआ विवाद: बता दें, महंत यति नरसिंहानंद पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी के चलते गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर की कॉपी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा की है.

डासना देवी मंदिर के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा (ETV Bharat)

शिकायत के अनुसार, 29 सितंबर, 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती भी उपस्थित थे. आरोप है उन्होंने वहां अपने वक्तव्य में धर्म विशेष के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

यह भी पढ़ें- दिल्लीः शाही ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थापित

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के बाहर सड़क पर लोगों के इकट्ठा होने की बात सामने आई. हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले में बयान जारी कर कहा गया है कि मंदिर के बाहर सड़क पर कुछ लड़के शोर मचा रहे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा सड़क से हटा दिया गया. इसके बाद से मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

पुलिस के मुताबिक, डासना मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में हालात पूर्ण रूप से सामान्य हैं. मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कहा गया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसे खड़ा हुआ विवाद: बता दें, महंत यति नरसिंहानंद पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी के चलते गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर की कॉपी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा की है.

डासना देवी मंदिर के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा (ETV Bharat)

शिकायत के अनुसार, 29 सितंबर, 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती भी उपस्थित थे. आरोप है उन्होंने वहां अपने वक्तव्य में धर्म विशेष के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

यह भी पढ़ें- दिल्लीः शाही ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थापित

Last Updated : Oct 5, 2024, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.