ETV Bharat / state

धौलपुर में जल भराव की समस्या से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, विधायक और सांसद के खिलाफ किया प्रदर्शन - Protest Against waterlogging

धौलपुर में जलभराव की समस्या को लेकर कई कॉलोनी के लोगों ने बुधवार को सांसद और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Protest Against waterlogging
सांसद विधायक का पुतला दहन (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 3:32 PM IST

सांसद विधायक का पुतला दहन (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: जल भराव की समस्या से परेशान शहर की आनंद नगर कॉलोनी, अयोध्या कुंज कॉलोनी, उर्मिला विहार कॉलोनी और भोगीराम कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनी के लोगों का बुधवार को आक्रोश फूट पड़ा. कांग्रेस विधायक शोभा रानी कुशवाहा और सांसद भजनलाल जाटव के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने शव यात्रा निकाली. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

स्थानीय निवासी अमित जादौन ने बताया कि पिछले 2 साल से शहर के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में जलभराव की समस्या चल रही है. इससे कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं. शहर की सैंपऊ रोड स्थित आनंद नगर कॉलोनी और अयोध्या कुंज में समस्या को लेकर कई बार स्थानीय विधायक और प्रशासन से समस्या के समाधान को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है. लगातार 2 साल से की जा रही शिकायत के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें : पाली के ढालोप प्रकरण में राजपूत समाज का प्रदर्शन, सांसद पर लगाए ये आरोप - Rajput community protest

स्थानीय निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले एक महीने से कॉलोनी के हालात बदतर बन गए हैं. करीब 30 कॉलोनी जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं. कॉलोनी में तीन-तीन फीट तक पानी भरा हुआ है. लोगों के मकान की दीवारों में दरारें आ रही हैं. मकान गिरकर धराशाई हो रहे हैं. घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान बर्बाद हो रहा है. कॉलोनी के लोगों का नारकीय जीवन बन गया है. जल भराव की समस्या की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है. महिला और बुजुर्गों को अन्य कॉलोनी में किराए के मकान में शिफ्ट किया जा रहा है. जल भराव के कारण बीमारियां फैल रही हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन को कई बार लिखित में शिकायत पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कॉलोनी वासियों की सुध लेने वाला कोई भी धनी धोरी नहीं रहा है.

विधायक-सांसद के खिलाफ किया प्रदर्शन : बुधवार को कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सबसे पहले आनंद नगर कॉलोनी में विधायक शोभा रानी कुशवाहा, सांसद भजनलाल जाटव और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद विधायक और सांसद के पुतलों की शवयात्रा कॉलोनी के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तक निकाली. स्कूली बच्चों की ओर से हाथों में स्लोगन लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने विधायक और सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. कॉलोनी के लोगों ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया है.

पढ़ेंः धौलपुर में विधायक शोभारानी हुई लापता !, शहर में लगे पोस्टर, जानिए वजह - Waterlogging in Dholpur

कलेक्टर बोले- होगा समाधान : कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. उधर मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि कॉलोनी के लोगों की जल भराव की समस्या है. नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं. जल भराव की समस्या का निदान किया जाएगा.

सांसद विधायक का पुतला दहन (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: जल भराव की समस्या से परेशान शहर की आनंद नगर कॉलोनी, अयोध्या कुंज कॉलोनी, उर्मिला विहार कॉलोनी और भोगीराम कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनी के लोगों का बुधवार को आक्रोश फूट पड़ा. कांग्रेस विधायक शोभा रानी कुशवाहा और सांसद भजनलाल जाटव के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने शव यात्रा निकाली. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

स्थानीय निवासी अमित जादौन ने बताया कि पिछले 2 साल से शहर के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में जलभराव की समस्या चल रही है. इससे कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं. शहर की सैंपऊ रोड स्थित आनंद नगर कॉलोनी और अयोध्या कुंज में समस्या को लेकर कई बार स्थानीय विधायक और प्रशासन से समस्या के समाधान को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है. लगातार 2 साल से की जा रही शिकायत के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें : पाली के ढालोप प्रकरण में राजपूत समाज का प्रदर्शन, सांसद पर लगाए ये आरोप - Rajput community protest

स्थानीय निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले एक महीने से कॉलोनी के हालात बदतर बन गए हैं. करीब 30 कॉलोनी जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं. कॉलोनी में तीन-तीन फीट तक पानी भरा हुआ है. लोगों के मकान की दीवारों में दरारें आ रही हैं. मकान गिरकर धराशाई हो रहे हैं. घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान बर्बाद हो रहा है. कॉलोनी के लोगों का नारकीय जीवन बन गया है. जल भराव की समस्या की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है. महिला और बुजुर्गों को अन्य कॉलोनी में किराए के मकान में शिफ्ट किया जा रहा है. जल भराव के कारण बीमारियां फैल रही हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन को कई बार लिखित में शिकायत पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कॉलोनी वासियों की सुध लेने वाला कोई भी धनी धोरी नहीं रहा है.

विधायक-सांसद के खिलाफ किया प्रदर्शन : बुधवार को कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सबसे पहले आनंद नगर कॉलोनी में विधायक शोभा रानी कुशवाहा, सांसद भजनलाल जाटव और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद विधायक और सांसद के पुतलों की शवयात्रा कॉलोनी के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तक निकाली. स्कूली बच्चों की ओर से हाथों में स्लोगन लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने विधायक और सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. कॉलोनी के लोगों ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया है.

पढ़ेंः धौलपुर में विधायक शोभारानी हुई लापता !, शहर में लगे पोस्टर, जानिए वजह - Waterlogging in Dholpur

कलेक्टर बोले- होगा समाधान : कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. उधर मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि कॉलोनी के लोगों की जल भराव की समस्या है. नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं. जल भराव की समस्या का निदान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.