बरेली : जिले के शाही थाना क्षेत्र के गांव गौसगंज में शुक्रवार को मामूली बात पर विवाद के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए. आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने घर में महिलाओं से मारपीट और अभद्रता की. विरोध करने पथराव भी किया. मामले में सात लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. एसपी दक्षिणी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया है.
गांव गौसगंज निवासी कुंदनलाल के घर में शादी समारोह था. शुक्रवार को बहू विदा होकर आई थी. आरोप है कि रात 8 बजे के बाद एक समुदाय के युवक उनके घर में टार्च की रोशनी डालने लगे. कुंदनलाल और उनके परिजनों ने विरोध किया. इस पर युवकों ने पथराव कर दिया. कुंदनलाल के पक्ष के लोग भी आ गए और विरोध जताया. तब दूसरे पक्ष के सैकड़ों लोग हथियार लेकर आए और कुंदन उनके पक्ष के लोगों के घरों में घुस गए और मारपीट की.
कुंदनलाल के पक्ष के कई लोगों ने डर से दरवाजे बंद कर लिए. जिसके बाद आरोपियों ने दरवाजे तोड़ दिए और महिलाओं समेत अन्य लोगों को भी पीटा. आक्रोश पनपने के बाद सूचना पर फोर्स पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया. हमले में कुंदनलाल पक्ष के पायल, तेजराम, रेवतीराम, सोमपाल, मनोहर रुपचंद और दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गईं. परिजनों ने पुलिस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने गलियों में भी घेर लिया था. लोग करीब एक घंटे तक घर से बाहर नहीं निकल सके. मौके पर पहुंची पुलिस की सहायता से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सका है.
तीन दिन पहले हुआ था विवाद : मंगलवार को गौसगंज गांव में ताजिये निकाले गए थे. ताजियों को लेकर लोगों ने परंपरा के विरुद्ध तय स्थान से आगे बढ़ा दिया. इस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. बाद में पुलिस के दखल के बाद मामला सुलझ गया था. आरोपियों ने विवाद की सजिश दो दिन पहले ही कर ली थी और शुक्रवार को टाॅर्च की रोशनी लगने के बहाने हमला कर दिया.
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारिक ने बताया कि थाना शाही क्षेत्रान्तर्गत गांव गौसगंज में दो पक्षों में मारपीट होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर गांव में शांति व्यवस्था कायम कराई गई. पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. 25 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में जमीनी विवाद में हत्या, पुलिस ने मां-बेटे को किया गिरफ्तार