कुचामनसिटी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2024-25 का बजट गुरुवार को पेश करेंगी. एक फरवरी को पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट है. इसी साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए ये पूर्ण बजट न होकर अंतरिम बजट होगा.
इस बजट से कुचामन क्षेत्र के युवाओं को काफी उम्मीदें हैं. युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रकाश दाधीच का कहना है कि "इस बजट में शिक्षा और रोजगार के लिए खास प्रावधान होने चाहिए, ताकि युवाओं की चिंता और परेशानी थोड़ी कम हो सके. साथ ही चुनावी साल होने के कारण सरकार का पूरा प्रयास होगा कि बजट में वे सभी प्रावधान सम्मिलित हों, जिससे हर तबके के लोगों को संतुष्ट किया जा सके. युवा विकासशील भारत का भविष्य है, ऐसे में सरकार ने अपने बजट में युवाओं की शिक्षा, रोजगार, स्किल और स्टार्टअप को लेकर खास सौगात शामिल हो सकता है."
व्यपारी वर्ग को बजट से उम्मीद : व्यापारी वर्ग से ओमप्रकाश काबरा ने कहा कि "व्यापारी वर्ग इस बजट से बहुत उम्मीद लगाए हुए हैं, क्योंकि व्यापारी वर्ग इस देश की रीढ़ की हड्डी है. व्यापारियों को बहुत सारे टैक्स देने पड़ते हैं. सरकार से उम्मीद है कि जो इमानदारी से टैक्स चुका रहे हैं, उनके लिए थोड़ी राहत प्रदान करें."
युवाओं के लिए खास होगा बजट : ओमप्रकाश काबरा ने कहा कि "देश के विकास में युवाओं का खास योगदान होता है, ऐसे में सरकार स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में छूट, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए कुछ प्रावधान कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए भी सरकार विशेष घोषणा कर सकती है. युवाओं के लिए सरकार थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं की इसमें भागीदारी हो सके.