मसूरी: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनैतिक पार्टियां और प्रशासन जुटा हुआ है. पहाड़ों की रानी मसूरी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत मसूरी एमपीजी कॉलेज में नायब तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह द्वारा कॉलेज के छात्रों और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही मतदान में हर हाल में प्रतिभाग करने की शपथ भी दिलाई गई.
वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक: नायब तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्र में कम प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में प्रशासन इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. उन्होंने बताया कि प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिविर भी लगा रहा है. साथ ही विभिन प्रकार के जागरूकता अभियान सभी जाति धर्मों के लोगों को लेकर चलाए जा रहे हैं.
मतदाता जागरूकता रैली और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम: सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए 7 दिवसीय गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत मतदाता जागरूकता रैली और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, इसलिए मतदान करना हमारा फर्ज है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों के दौरान, जहां पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है, वहां पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सेक्टर सुपरवाइजर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-