ETV Bharat / state

गोफ और गैस से खौफजदा लोग! कहा- बीसीसीएल हमें सुरक्षित कहीं और बसाए नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह - Landslide in Dhanbad

Villagers troubled due to Gof and leakage of poisonous gas. धनबाद में अग्निप्रभावित इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बारिश के कारण इन इलाकों में गोफ बनने की घटना लगातार बढ़ रही है और तो और इन गड्ढों से जहरीली गैस का रिसाव भी हो रहा है. इस कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं.

people-in-panic-due-to-formation-of-gof-in-fire-affected-areas-in-dhanbad
धनबाद में भू-धंसान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 8, 2024, 7:49 PM IST

धनबादः जिला में बीसीसीएल की अग्निप्रभावित व भू-धंसान वाले क्षेत्रों में बारिश के कारण गोफ बनने की घटना में इजाफा होने लगा है. अग्निप्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है. ताजा मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र का है, जहां बने गोफ से जहरीली गैस का रिसाव होने से ग्रामीणों में दहशत है.

धनबाद में भू-धंसान के बाद दहशत में लोग (ETV Bharat)

तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह स्थित चार नंबर में रविवार की रात जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया. गोफ बनने के बाद जहरीली गैस रिसाव तेजी से हो रहा है. एक तरफ गोफ तो दूसरी ओर जहरीली गैस से लोगों की जिंदगी खतरे में गुजर रही है. इस घटना की सूचना पाकर में तेतुलमारी थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को गोफ से दूर रहने की हिदायत दी है.

बता दें कि रविवार की शाम शुरू हुई बारिश के बाद देर रात तेज आवाज के साथ अचानक भू-धंसान होने से एक बड़ा गोफ बन गया. ये गोफ करीब 5 फीट लंबा और चौड़ा है. इस गोफ से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. इस घटना से घबराए लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से शीघ्र पहल कर पुनर्वास कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात में अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. जिससे लोग रात भर अपने-अपने घरों को छोड़ बाहर ही रात बिताई. ग्रामीणों ने बताया कि उस स्थान पर पूर्व में भी गोफ बना था. उस समय टुंडी विधायक मथुरा महतो पुनर्वास करवाने का आश्वासन दिया था. उसके बाद वे कभी देखने तक नहीं आये. बीसीसीएल द्वारा उस समय गोफ की भराई करवा दी गयी थी.

इन अग्निप्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों ने उन्हें सुरक्षित जगह पर स्थान देने की मांग की है. उनका कहना है कि बीसीसीएल केवल जगह दे दे बाकी वो उसे रहने लायक घर को खुद ही जैसे-तैसे बना लेंगे. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीसीसीएल उनलोगों को बसाने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाती है तो वे आत्मदाह कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद के जोगता में तेज आवाज के साथ बना गोफ, जहरीली गैस का हो रहा रिसाव, दहशत में लोग - Landslide in Dhanbad

इसे भी पढ़ें- धनबाद में फिर फटी धरती! सड़क और आसपास बना गोफ, गड्ढे से हो रहा जहरीली गैस का रिसाव

इसे भी पढे़ं- धनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, जद में आए दो दुकान, पूरे इलाके में फैली दहशत

धनबादः जिला में बीसीसीएल की अग्निप्रभावित व भू-धंसान वाले क्षेत्रों में बारिश के कारण गोफ बनने की घटना में इजाफा होने लगा है. अग्निप्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है. ताजा मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र का है, जहां बने गोफ से जहरीली गैस का रिसाव होने से ग्रामीणों में दहशत है.

धनबाद में भू-धंसान के बाद दहशत में लोग (ETV Bharat)

तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह स्थित चार नंबर में रविवार की रात जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया. गोफ बनने के बाद जहरीली गैस रिसाव तेजी से हो रहा है. एक तरफ गोफ तो दूसरी ओर जहरीली गैस से लोगों की जिंदगी खतरे में गुजर रही है. इस घटना की सूचना पाकर में तेतुलमारी थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को गोफ से दूर रहने की हिदायत दी है.

बता दें कि रविवार की शाम शुरू हुई बारिश के बाद देर रात तेज आवाज के साथ अचानक भू-धंसान होने से एक बड़ा गोफ बन गया. ये गोफ करीब 5 फीट लंबा और चौड़ा है. इस गोफ से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. इस घटना से घबराए लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से शीघ्र पहल कर पुनर्वास कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात में अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. जिससे लोग रात भर अपने-अपने घरों को छोड़ बाहर ही रात बिताई. ग्रामीणों ने बताया कि उस स्थान पर पूर्व में भी गोफ बना था. उस समय टुंडी विधायक मथुरा महतो पुनर्वास करवाने का आश्वासन दिया था. उसके बाद वे कभी देखने तक नहीं आये. बीसीसीएल द्वारा उस समय गोफ की भराई करवा दी गयी थी.

इन अग्निप्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों ने उन्हें सुरक्षित जगह पर स्थान देने की मांग की है. उनका कहना है कि बीसीसीएल केवल जगह दे दे बाकी वो उसे रहने लायक घर को खुद ही जैसे-तैसे बना लेंगे. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीसीसीएल उनलोगों को बसाने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाती है तो वे आत्मदाह कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद के जोगता में तेज आवाज के साथ बना गोफ, जहरीली गैस का हो रहा रिसाव, दहशत में लोग - Landslide in Dhanbad

इसे भी पढ़ें- धनबाद में फिर फटी धरती! सड़क और आसपास बना गोफ, गड्ढे से हो रहा जहरीली गैस का रिसाव

इसे भी पढे़ं- धनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, जद में आए दो दुकान, पूरे इलाके में फैली दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.