रामनगर: अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे-309 पर मोहान के पास पन्याली नाला उफान पर आ गया है. फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरी में नाले को पार कर रहे हैं. मंगलवार 27 अगस्त को भी नाले का पानी बढ़ने पर बीच जंगल में करीब 300 लोग हाईवे पर फंस गए थे, जिन्हें देर रात को निकाला गया था.
बुधवार 28 अगस्त को भी भारी बारिश के कारण इलाके के कुछ ऐसे ही हालत बने हुए हैं. नेशनल हाईवे 309 पर बुधवार को भी नाले के उफान पर आने के कारण यातायात को रोकना पड़ा. नाले के दोनों साइडों पर कई घंटे तक लोग फंसे रहे. हालांकि कुछ बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
पुलिस-प्रशासन की तरफ से भी लगातार अपील की जा रही है कि अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार न करें. पानी का बहाव कम होने पर ही नाले को पार करें. बता दें कि कल रात भी नवजात बच्चा एंबुलेंस के साथ फंस गया था. जिसका ऑक्सीजन सिलेंडर भी खत्म हो गया था. इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी की मदद से नाले के दूसरी तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाया था. नेशनल हाईवे 309 कुमाऊं और गढ़वाल को एक-दूसरे से जोड़ने वाला एक मात्र हाईवे है.
पढ़ें--