फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सियासी पार्टियां लोगों के बीच वोट की अपील के लिए पहुंच रही है. ऐसे में वोटरों की राय जानना अहम हो जाता है कि आखिर वोटर्स कैसा नेता चाहते हैं. अपने क्षेत्र को किस तरह से डेवलप करवाना चाहते हैं. लोगों की क्या समस्याएं हैं और नेताओं के लिए कैसी राय है. वोटरों की राय जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने फरीदाबाद विधानसभा के लोगों से बातचीत की है. जहां लोगों ने अपनी राय रखी है और मौजूदा सरकार के लिए भी फीडबैक दिया है.
चुनाव पर क्या है वोटर्स की राय?: ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि मौजूदा सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें थी. लेकिन सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सरकार भी देखी और बीजेपी की सरकार भी देख ली है. लेकिन किसी पार्टी ने ग्राउंड लेवल पर काम नहीं किया. फरीदाबाद क्षेत्र में विकास कार्य बिल्कुल भी नहीं हुए हैं. हर जगह जलभराव की स्थिति है, गंदगी चारों ओर फैली हुई है. जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं. मूलभूत सुविधाएं आम पब्लिक को चाहिए वो सुविधाएं नहीं मिल पाई है. इसलिए कुछ लोग बीजेपी सरकार से नाराज नजर आए. लोगों का कहना है कि बीजेपी-कांग्रेस में से किसी भी सरकार ने लोगों की समस्याओं को नहीं समझा न ही जनसुविधा और जनता के हित में कोई खास काम किए.
कांग्रेस को बताया बेहतर: वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बीजेपी सरकार 2014 में आई थी, तो बहुत ज्यादा उम्मीदें थी. हालांकि उम्मीदें पूरी नहीं हुई. फिर 2019 में चुनाव आए तो सोचा था कि इस बार ज्यादा टाइम भी मिल जाएगा. बीजेपी विकास कार्य करेगी. लेकिन दूसरा मौका भी खाली चला गया. इस बार भी कोई काम नहीं किए गए. इस सरकार से अच्छी लोगों ने हुड्डा सरकार को बताया. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में हुड्डा सरकार ने विकास करवाया था. फरीदाबाद को मेट्रो की सौगात भी कांग्रेस ने दी है. कॉलेज, अस्पताल, रोजगार सब कांग्रेस ने दिया है.
'बीजेपी तेजी के साथ कर रही विकास कार्य': इस दौरान कुछ वोटर्स बीजेपी से सहमत भी नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी तेजी के साथ विकास कार्य कर रही है. इस बार भी बीजेपी की सरकार बने इसका प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को थोड़ा टाइम तो लगता है, विकास कार्य करने में थोड़ी देर होती रहती है. हालांकि बीजेपी काम बढ़िया कर रही है. हमारे विधायक मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद में विकास कार्य को दिन-रात गति देने का काम किया है. लोगों का कहना है कि कांग्रेस ने 70 सालों से देश को लूटने का काम किया है. जबकि बीजेपी ने कम समय में ज्यादा विकास कार्य कर दिए हैं. हां प्रदेश में बेरोजगारी भी है. लेकिन समय आने पर बेरोजगारी को भी बीजेपी दूर करेगी.