ETV Bharat / state

कांकेर के भाजपा प्रत्याशी भोजराम नाग का दावा, मेरे ऊपर आती है देवी !

BJP candidate Bhojraj Nag: कांकेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग का दावा है कि उनके शरीर में देवी मां प्रवेश करती है.आइए जानते हैं इस दावे की पूरी सच्चाई.

Devi maa enters body of BJP candidate Bhojraj Nag
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के शरीर में प्रवेश करती है देवी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 17, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 10:51 AM IST

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के शरीर में प्रवेश करती है देवी

कांकेर: पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल है. इस बीच आज हम आपको एक ऐसे भाजपा नेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका दावा है कि इनके शरीर में देवी मां प्रवेश करती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग की. इनका दावा है कि इनको माता का आशीर्वाद प्राप्त है. इनके शरीर में माता प्रवेश करती हैं. यही कारण है कि स्थानीय लोग इनको बस्तर के बैगा कहकर पुकारते हैं.

मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर शुरू किया जनसंपर्क: कांकेर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग कई बार मेला, बस्तर देव जातरा सहित कई आयोजनों में देवी के प्रवेश के बाद झूमते नजर आ चुके हैं. प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार कोंडागांव के बड़ेडोंगर क्षेत्र के आमगांव में माई दंतेश्वरी के पहरेदार बाबा नरसिंहनाथ जी के एक देव मेला में भोजराज नाग शामिल हुए. इस दौरान वो झूमते नजर आए. लोगों ने दावा किया कि उनके शरीर में देवी मां ने प्रवेश किया है. यही से बीजेपी प्रत्याशी ने माई दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया और जनसंपर्क की शुरुआत की.

आज आमगांव में देव जातरा का कार्यक्रम था. हमारे अन्तागढ़ क्षेत्र और बस्तर के प्रमुख देवी-देवता कल से जमा हुए थे. मैं एक पुजारी हूं. बैगा हूं, इसीलिए मुझे निमंत्रण दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है, इसीलिए मैं देवी-देवताओं से भी आशीर्वाद मांग रहा हूं. हमारे आदिवासी समाज में खासकर बस्तर क्षेत्र में जिन लोगों के शरीर में देवी-देवता प्रवेश करते हैं, उन्हें बैगा सिरहा के नाम से जाना जाता है. मुझमें भी देवी मां प्रवेश करती है, इसीलिए मुझे बैगा कहा जाता है. मुझे 15 से 20 साल हो गए. यह हमारे परम्परा में है.- भोजराज नाग, बीजेपी प्रत्याशी

प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा: बस्तरवासियों की मानें तो आदिवासी समाज में देवी-देवताओं के शरीर में प्रवेश होने की परम्परा प्राचीन काल से ही चली आ रही है. भोजराज नाग छत्तीसगढ़ के एक मात्र ऐसे बीजेपी प्रत्याशी हैं, जिनका दावा है कि देवी मां उनके शरीर में प्रवेश करती है. हालांकि ईटीवी भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता कि बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के शरीर में देवी मां का प्रवेश होता है.

Bhojraj Nag Controversial Statement: कांकेर में पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- अधिकारियों के उतार दूंगा भूत
छत्तीसगढ़ में झूठ और लालच देकर कराया जा रहा धर्मांतरण, कठोर कानून से लगेगी रोक
कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग का दावा, कहा- छत्तीसगढ़ में मोदी की लहर कोई चुनौती नहीं

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के शरीर में प्रवेश करती है देवी

कांकेर: पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल है. इस बीच आज हम आपको एक ऐसे भाजपा नेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका दावा है कि इनके शरीर में देवी मां प्रवेश करती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग की. इनका दावा है कि इनको माता का आशीर्वाद प्राप्त है. इनके शरीर में माता प्रवेश करती हैं. यही कारण है कि स्थानीय लोग इनको बस्तर के बैगा कहकर पुकारते हैं.

मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर शुरू किया जनसंपर्क: कांकेर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग कई बार मेला, बस्तर देव जातरा सहित कई आयोजनों में देवी के प्रवेश के बाद झूमते नजर आ चुके हैं. प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार कोंडागांव के बड़ेडोंगर क्षेत्र के आमगांव में माई दंतेश्वरी के पहरेदार बाबा नरसिंहनाथ जी के एक देव मेला में भोजराज नाग शामिल हुए. इस दौरान वो झूमते नजर आए. लोगों ने दावा किया कि उनके शरीर में देवी मां ने प्रवेश किया है. यही से बीजेपी प्रत्याशी ने माई दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया और जनसंपर्क की शुरुआत की.

आज आमगांव में देव जातरा का कार्यक्रम था. हमारे अन्तागढ़ क्षेत्र और बस्तर के प्रमुख देवी-देवता कल से जमा हुए थे. मैं एक पुजारी हूं. बैगा हूं, इसीलिए मुझे निमंत्रण दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है, इसीलिए मैं देवी-देवताओं से भी आशीर्वाद मांग रहा हूं. हमारे आदिवासी समाज में खासकर बस्तर क्षेत्र में जिन लोगों के शरीर में देवी-देवता प्रवेश करते हैं, उन्हें बैगा सिरहा के नाम से जाना जाता है. मुझमें भी देवी मां प्रवेश करती है, इसीलिए मुझे बैगा कहा जाता है. मुझे 15 से 20 साल हो गए. यह हमारे परम्परा में है.- भोजराज नाग, बीजेपी प्रत्याशी

प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा: बस्तरवासियों की मानें तो आदिवासी समाज में देवी-देवताओं के शरीर में प्रवेश होने की परम्परा प्राचीन काल से ही चली आ रही है. भोजराज नाग छत्तीसगढ़ के एक मात्र ऐसे बीजेपी प्रत्याशी हैं, जिनका दावा है कि देवी मां उनके शरीर में प्रवेश करती है. हालांकि ईटीवी भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता कि बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के शरीर में देवी मां का प्रवेश होता है.

Bhojraj Nag Controversial Statement: कांकेर में पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- अधिकारियों के उतार दूंगा भूत
छत्तीसगढ़ में झूठ और लालच देकर कराया जा रहा धर्मांतरण, कठोर कानून से लगेगी रोक
कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग का दावा, कहा- छत्तीसगढ़ में मोदी की लहर कोई चुनौती नहीं
Last Updated : Mar 18, 2024, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.