चाकसू (जयपुर) : चाकसू कस्बे में मंगलवार की देर शाम को गरुड़वासी मोड़ पर वीर तेजा सर्किल का चल रहा विवाद प्रशासन और जाट समाज प्रतिनिधिमंडल के बीच आपसी समझाइश के बाद खत्म हो गया है. विवाद खत्म होने के बाद जाट समाज ने धरना हटा लिया है. मांगे पूरी होने पर उन्होंने डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य कर खुशी मनाई.
कांग्रेस नेता एवं जाट समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिनारायण चौधरी, रानी चौधरी ने बताया कि प्रशासन और जाट समाज के प्रतिनिमंडल के बीच चली लम्बी मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल से गरुड़वासी बाईपास तक मौजूदा रोड अब वीटी रोड (वीर तेजाजी रोड) कहलाएगा. गरुड़वासी बायपास कट के पास अब तेजाजी सर्किल बनेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से बिजली ग्रेड के समीप 1 हजार वर्ग गज जमीन देने की सहमति बन गई है. वहीं, नगरपालिका ने वीर तेजा सर्किल का जो बोर्ड उखाड़ा था वह भी वापस जाट समाज को दे दिया है. बता दें कि तेजा सर्किल को लेकर कई बार मीटिंगों का दौर चला. मंगलवार की शाम को जिला उच्चधिकारियों की मौजूदगी में उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, एसीपी सुरेन्द्र सिंह व जाट समाज के हरिनारायण चौधरी व रानी चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधिमण्डल के बीच वार्ता चली. इसमें सर्व सम्मति से सहमति बन गई है.
गौरतलब है कि गरुड़वासी मोड़ पर वीर तेजा सर्किल को लेकर जाट समाज ने सर्किल नामकरण के तहत तेजाजी नाम से बोर्ड लगा दिया था, जिसे नगरपालिका ने बिना अनुमति गलत ठहराते हुए उसे जब्त कर लिया था. इससे यह आंदोलन उग्र हो गया. जाट संख्या में गांव धनिया से पहुंच कर धरना स्थल पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. मंगलवार को तो हालत ज्यादा बिगड़ गए. स्टेट हाईवे- 2 को आड़े तिरछे ट्रैक्टर लगाकर लम्बे समय तक जाम कर दिया था, जो समझाइश के बाद करीब 4 घंटे बाद शाम 6 बजे खोला गया.