ETV Bharat / state

वीर तेजाजी सर्किल को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त, मांगों पर बनी सहमति - Protest in Chaksu - PROTEST IN CHAKSU

People Calls off Protest in Chaksu : वीर तेजाजी सर्किल को लेकर चल रहा धरना मंगलवार देर शाम को समाप्त हो गया. मांगों पर सर्व सम्मति से सहमति बनने के बाद गतिरोध खत्म हुआ.

लोगों ने धरना किया समाप्त
लोगों ने धरना किया समाप्त (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 7:34 AM IST

चाकसू (जयपुर) : चाकसू कस्बे में मंगलवार की देर शाम को गरुड़वासी मोड़ पर वीर तेजा सर्किल का चल रहा विवाद प्रशासन और जाट समाज प्रतिनिधिमंडल के बीच आपसी समझाइश के बाद खत्म हो गया है. विवाद खत्म होने के बाद जाट समाज ने धरना हटा लिया है. मांगे पूरी होने पर उन्होंने डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य कर खुशी मनाई.

कांग्रेस नेता एवं जाट समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिनारायण चौधरी, रानी चौधरी ने बताया कि प्रशासन और जाट समाज के प्रतिनिमंडल के बीच चली लम्बी मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल से गरुड़वासी बाईपास तक मौजूदा रोड अब वीटी रोड (वीर तेजाजी रोड) कहलाएगा. गरुड़वासी बायपास कट के पास अब तेजाजी सर्किल बनेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से बिजली ग्रेड के समीप 1 हजार वर्ग गज जमीन देने की सहमति बन गई है. वहीं, नगरपालिका ने वीर तेजा सर्किल का जो बोर्ड उखाड़ा था वह भी वापस जाट समाज को दे दिया है. बता दें कि तेजा सर्किल को लेकर कई बार मीटिंगों का दौर चला. मंगलवार की शाम को जिला उच्चधिकारियों की मौजूदगी में उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, एसीपी सुरेन्द्र सिंह व जाट समाज के हरिनारायण चौधरी व रानी चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधिमण्डल के बीच वार्ता चली. इसमें सर्व सम्मति से सहमति बन गई है.

पढ़ें. तेजा दशमी और रामदेव जयंती पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, आमेर में सर्प झांकी बनी आकर्षण का केंद्र - Snake Tableau In Amer

गौरतलब है कि गरुड़वासी मोड़ पर वीर तेजा सर्किल को लेकर जाट समाज ने सर्किल नामकरण के तहत तेजाजी नाम से बोर्ड लगा दिया था, जिसे नगरपालिका ने बिना अनुमति गलत ठहराते हुए उसे जब्त कर लिया था. इससे यह आंदोलन उग्र हो गया. जाट संख्या में गांव धनिया से पहुंच कर धरना स्थल पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. मंगलवार को तो हालत ज्यादा बिगड़ गए. स्टेट हाईवे- 2 को आड़े तिरछे ट्रैक्टर लगाकर लम्बे समय तक जाम कर दिया था, जो समझाइश के बाद करीब 4 घंटे बाद शाम 6 बजे खोला गया.

चाकसू (जयपुर) : चाकसू कस्बे में मंगलवार की देर शाम को गरुड़वासी मोड़ पर वीर तेजा सर्किल का चल रहा विवाद प्रशासन और जाट समाज प्रतिनिधिमंडल के बीच आपसी समझाइश के बाद खत्म हो गया है. विवाद खत्म होने के बाद जाट समाज ने धरना हटा लिया है. मांगे पूरी होने पर उन्होंने डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य कर खुशी मनाई.

कांग्रेस नेता एवं जाट समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिनारायण चौधरी, रानी चौधरी ने बताया कि प्रशासन और जाट समाज के प्रतिनिमंडल के बीच चली लम्बी मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल से गरुड़वासी बाईपास तक मौजूदा रोड अब वीटी रोड (वीर तेजाजी रोड) कहलाएगा. गरुड़वासी बायपास कट के पास अब तेजाजी सर्किल बनेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से बिजली ग्रेड के समीप 1 हजार वर्ग गज जमीन देने की सहमति बन गई है. वहीं, नगरपालिका ने वीर तेजा सर्किल का जो बोर्ड उखाड़ा था वह भी वापस जाट समाज को दे दिया है. बता दें कि तेजा सर्किल को लेकर कई बार मीटिंगों का दौर चला. मंगलवार की शाम को जिला उच्चधिकारियों की मौजूदगी में उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, एसीपी सुरेन्द्र सिंह व जाट समाज के हरिनारायण चौधरी व रानी चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधिमण्डल के बीच वार्ता चली. इसमें सर्व सम्मति से सहमति बन गई है.

पढ़ें. तेजा दशमी और रामदेव जयंती पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, आमेर में सर्प झांकी बनी आकर्षण का केंद्र - Snake Tableau In Amer

गौरतलब है कि गरुड़वासी मोड़ पर वीर तेजा सर्किल को लेकर जाट समाज ने सर्किल नामकरण के तहत तेजाजी नाम से बोर्ड लगा दिया था, जिसे नगरपालिका ने बिना अनुमति गलत ठहराते हुए उसे जब्त कर लिया था. इससे यह आंदोलन उग्र हो गया. जाट संख्या में गांव धनिया से पहुंच कर धरना स्थल पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. मंगलवार को तो हालत ज्यादा बिगड़ गए. स्टेट हाईवे- 2 को आड़े तिरछे ट्रैक्टर लगाकर लम्बे समय तक जाम कर दिया था, जो समझाइश के बाद करीब 4 घंटे बाद शाम 6 बजे खोला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.