फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले के महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक की पेंशन दी जाती है. विभागीय पोर्टल पर साइबर अटैक हुआ है. इसके चलते 3846 विधवाओं पेंशन लाभार्थियों का डाटा उड़ गया है. इसकी जानकारी शासन को भेज दी गई है. बताया जा रहा है कि बैंक और अन्य माध्यमों से डाटा को रिकवर करनी की कोशिश की जा रही है. महिला पेंशन भोगियों को 20 जुलाई तक खाता आधार से लिंक करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि यूपी में कुल 40386 विधवा पेंशन लाभार्थी हैं. इनमें से 3846 महिलाएं फर्रुखाबाद से हैं. इन महिलाओं को हर माह सरकार की ओर से एक हजार रुपए की पेंशन दी जाती है. जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा ने बताया कि पोर्टल पर साइबर अटैक होने के कारण जनपद के 3846 महिलाओं का आधार डाटा उड़ गया है.
3753 अन्य लाभार्थियों के बैंक खाते में ई-केवाईसी न होने के कारण खाते को आधार कार्ड से जोड़ा जाना है. उन्होंने बताया कि विधवा पेंशन की सभी पात्र लाभार्थियों को आधार बेस फंड ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है. विभाग की ओर से योजना में आधार प्रमाणीकरण एवं बैंक खाते को डीबीटी इनेबल्ड कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पहली छमाही की पेंशन जिनके खाते में नहीं आई हैं वह किसी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर या विकास भवन फतेहगढ़ स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय के माध्यम से अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर आदि लिंक करा लें. इसके लिए 20 जुलाई तक की मोहलत दी गई है.
इसके साथ ही अपनी बैंक शाखा में जाकर डीबीटी मैपिंग अवश्य करा लें अन्यथा उनको पेंशन नहीं मिल पाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर कुल कितनी महिलाओं का डाटा डिलीट हुआ है, इसकी उन्हें सही जानकारी नहीं है. बताया कि समस्या के समाधान के लिए उन्होंने एक टीम लगा दी है. यह टीम लगातार लाभार्थियों को फोन कर सूचित कर रही है.सूची को ब्लॉक बार व बैंक वार भी अलग किया जा रहा है.सूची को संबंधित ब्लाक कार्यालय पर उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे महिलाओं को जिला मुख्यालय तक ना दौड़ना पड़े.कार्यालय में भी अलग-अलग काउंटर खोलने की व्यवस्था की जा रही है.