सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सोमवार को 21वें दिन भी डॉक्टर द्वारा अपनी एनपीए बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर की जा रही ढाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक जारी रखी गई है. वहीं, आज डॉक्टरों द्वारा एक चेतावनी सरकार को दी गई है कि वह आने वाले दिनों में दो दिन का सामूहिक अवकाश वे लोग करेंगे.
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉ. कमल अटवाल ने कहा कि 12 बजे के बाद ही वह क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में ओपीडी में बैठ रहे हैं और 12 बजे के बाद ही ऑपरेशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया में आकर यह बातें कह रही है कि उन्हें वार्ता के लिए बुलाया गया है, लेकिन यह सिर्फ मीडिया तक की सीमित है, डॉक्टर से कोई भी बातचीत सरकार द्वारा नहीं की गई है.
डॉ. कमल अटवाल ने कहा कि सरकार की मंशा डॉक्टरों की मांगों पर विचार करने की नहीं लग रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में दो दिनों के सामूहिक अवकाश पर जाने की डॉक्टर तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है.
बता दें कि आज सोमवार का दिन है और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लोगों का भारी रश देखने को मिल रहा है, अस्पताल में सोलन सिरमौर और शिमला के इलाज करवाने के लिए आए है, लेकिन डॉक्टरों की स्ट्राइक के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में ओपीडी की संख्या 600 से 700 है, लेकिन लोगों को इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- लाहौल में ग्लेशियर काट पैदल रास्ता बना रहे ग्रामीण, माइनस तापमान में भी नहीं डगमगाया हौसला