ETV Bharat / state

Operation Flash Out : करौली में 35 लाख रुपए की अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - Drugs Peddler Arrested in karauli

Smuggling in Karauli, करौली में पुलिस ने 35 लाख रुपए की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्य प्रदेश से करौली में सप्लाई करने आया था.

Drugs Peddler Arrested in karauli
Drugs Peddler Arrested in karauli
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 9:46 PM IST

करौली. श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्कर से बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 35 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर सत्यनारायण धाकड़ नीमच मध्य प्रदेश से करौली में अवैध अफीम की सप्लाई देने आया हुआ था. यहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल, पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुटी हुई है. जांच में अन्य तस्करों के भी खुलासा होने की संभावना है.

श्रीमहावीरजी थाना अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन फ्लैश आउट अभियान चला रखा है. इसके तहत यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि रेंडायल रोड पुलिया के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान सामने से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा.

इसे भी पढ़ें : अवैध मादक पदार्थ व हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नौ आरोपी गिरफ्तार

2 किलो अफीम बरामद : पुलिस टीम ने व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 2 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई. पुलिस ने सत्यनारायण धाकड़ निवासी नीमच, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में तस्कर ने सप्लाई देने की बात बताई है. थानाधिकारी ने बताया कि तस्कर से पुलिस पूछताछ में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के कई नामों के खुलासा होने की संभावना है.

करौली. श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्कर से बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 35 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर सत्यनारायण धाकड़ नीमच मध्य प्रदेश से करौली में अवैध अफीम की सप्लाई देने आया हुआ था. यहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल, पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुटी हुई है. जांच में अन्य तस्करों के भी खुलासा होने की संभावना है.

श्रीमहावीरजी थाना अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन फ्लैश आउट अभियान चला रखा है. इसके तहत यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि रेंडायल रोड पुलिया के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान सामने से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा.

इसे भी पढ़ें : अवैध मादक पदार्थ व हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नौ आरोपी गिरफ्तार

2 किलो अफीम बरामद : पुलिस टीम ने व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 2 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई. पुलिस ने सत्यनारायण धाकड़ निवासी नीमच, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में तस्कर ने सप्लाई देने की बात बताई है. थानाधिकारी ने बताया कि तस्कर से पुलिस पूछताछ में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के कई नामों के खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.