ETV Bharat / state

14 साल बाद हुआ PCS अफसरों का अधिवेशन, सीएम धामी ने की कार्यक्रम में शिरकत

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 10:47 PM IST

PCS officers convention उत्तराखंड के पीसीएस अफसरों का 14 साल का लंबा वनवास अब पूरा हो गया है. दरअसल देहरादून में आज पीसीएस अधिकारियों के अधिवेशन की शुरुआत की गई है. जिसमें प्रदेश के करीब 90 पीसीएस अधिकारी शामिल हुए. बड़ी बात ये कि यह अधिवेशन अधिकारियों की आपसी खींचतान के कारण 14 साल बाद हो पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
14 साल बाद हुआ PCS अफसरों का अधिवेशन

देहरादून: पिछले कुछ सालों में सिविल सर्विस से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ जांच के कई मामले सामने आए हैं. कुछ अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच तो कुछ के खिलाफ विभागीय जांच परेशानी बढ़ाती रही है, लेकिन हाल ही में पीसीएस अधिकारी रहे हरवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद राज्य में यह अधिकारी एकजुट होते हुए दिखाई दिए. इसके बाद बेरोजगार संघ ने पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट का मुद्दा उठाया, तो राज्य के पीसीएस ने लिखित रूप से इस पर विरोध दर्ज कराते हुए अपनी एकता को जाहिर किया. ऐसे में अब इन अफसरों ने राज्य में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया है. जिसमें बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारी भी शामिल हुए हैं.

14 साल बाद हुआ पीसीएस अधिवेशन: बड़ी बात यह है कि पीसीएस अधिकारियों का यह वार्षिक अधिवेशन 14 साल बाद हुआ है. यानी 14 साल का वनवास पूरा करने के बाद अब यह अधिकारी एकजुट होकर अपनी मांग को सरकार के सामने रखने में जुट गए हैं. अधिवेशन में प्रदेश के करीब 90 पीसीएस अधिकारी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. इसी बीच सीएम ने संघ की वार्षिक पत्रिका आरोही का विमोचन भी किया. साथ ही सीएम ने अफसर को जीरो पेंडेंसी का संदेश दिया और बेहतर सुझाव होने पर सीधे उनसे संपर्क करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में शुरू हुए ताबड़तोड़ तबादले, 9 पीसीएस और 10 पुलिस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

मुख्यमंत्री धामी ने अधिवेशन में की शिरकत: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारियों को तीन बार सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था दी जाएगी. इसके अलावा पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सेवा के अवसर भी दिए जाएंगे. वहीं, पीसीएस अधिकारियों द्वारा एकता के साथ अधिवेशन करने को लेकर उनकी तारीफ भी हो रही है, लेकिन अधिकारी अपने आपसी मतभेद मिटाकर PCS कैडर की तमाम समस्याओं को पुरजोर तरीके से भविष्य में रख पाएंगे ये एक बड़ा सवाल है. फिलहाल पीसीएस संगठन ने हाल ही में प्रमोशन पाने वाले गिरधारी सिंह को अपना कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया है, लेकिन संगठन अपनी नई कार्यकारिणी में ऐसे अफसरों की तलाश कर रहा है, जो पुरजोर तरीके से अपनी बात सरकार के सामने रख सके और सबके साथ बेहतर तालमेल कर सके.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर में तैनात दो पीसीएस अफसरों पर गिरी गाज, कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में किया गया अटैच

14 साल बाद हुआ PCS अफसरों का अधिवेशन

देहरादून: पिछले कुछ सालों में सिविल सर्विस से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ जांच के कई मामले सामने आए हैं. कुछ अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच तो कुछ के खिलाफ विभागीय जांच परेशानी बढ़ाती रही है, लेकिन हाल ही में पीसीएस अधिकारी रहे हरवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद राज्य में यह अधिकारी एकजुट होते हुए दिखाई दिए. इसके बाद बेरोजगार संघ ने पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट का मुद्दा उठाया, तो राज्य के पीसीएस ने लिखित रूप से इस पर विरोध दर्ज कराते हुए अपनी एकता को जाहिर किया. ऐसे में अब इन अफसरों ने राज्य में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया है. जिसमें बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारी भी शामिल हुए हैं.

14 साल बाद हुआ पीसीएस अधिवेशन: बड़ी बात यह है कि पीसीएस अधिकारियों का यह वार्षिक अधिवेशन 14 साल बाद हुआ है. यानी 14 साल का वनवास पूरा करने के बाद अब यह अधिकारी एकजुट होकर अपनी मांग को सरकार के सामने रखने में जुट गए हैं. अधिवेशन में प्रदेश के करीब 90 पीसीएस अधिकारी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. इसी बीच सीएम ने संघ की वार्षिक पत्रिका आरोही का विमोचन भी किया. साथ ही सीएम ने अफसर को जीरो पेंडेंसी का संदेश दिया और बेहतर सुझाव होने पर सीधे उनसे संपर्क करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में शुरू हुए ताबड़तोड़ तबादले, 9 पीसीएस और 10 पुलिस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

मुख्यमंत्री धामी ने अधिवेशन में की शिरकत: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारियों को तीन बार सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था दी जाएगी. इसके अलावा पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सेवा के अवसर भी दिए जाएंगे. वहीं, पीसीएस अधिकारियों द्वारा एकता के साथ अधिवेशन करने को लेकर उनकी तारीफ भी हो रही है, लेकिन अधिकारी अपने आपसी मतभेद मिटाकर PCS कैडर की तमाम समस्याओं को पुरजोर तरीके से भविष्य में रख पाएंगे ये एक बड़ा सवाल है. फिलहाल पीसीएस संगठन ने हाल ही में प्रमोशन पाने वाले गिरधारी सिंह को अपना कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया है, लेकिन संगठन अपनी नई कार्यकारिणी में ऐसे अफसरों की तलाश कर रहा है, जो पुरजोर तरीके से अपनी बात सरकार के सामने रख सके और सबके साथ बेहतर तालमेल कर सके.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर में तैनात दो पीसीएस अफसरों पर गिरी गाज, कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में किया गया अटैच

Last Updated : Jan 27, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.