ETV Bharat / state

'आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है..' BJP से निकाले जाने के बाद पवन सिंह का ऐलान ए जंग - Pawan Singh - PAWAN SINGH

Karakat Lok Sabha Seat : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह काराकाट सीट से ताल ठोक रहे हैं. बुधवार को बीजेपी ने उन्हें निष्कासित किया. जिसके बाद वह अभिमन्यु और चक्रव्यूह की बात करने लगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

PAWAN SINGH
PAWAN SINGH (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 10:24 PM IST

रोहतास : बिहार में काराकाट लोकसभा सीट की लड़ाई बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. पवन सिंह की एंट्री के बाद से ही यह हॉट सीट बन गया था. अब जिस तरह से बीजेपी ने सख्ती दिखाई है. पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. पावर स्टार भी अपने मयान से तलवार निकालकर मैदान में कूद गए हैं.

BJP ने निकाला तो पवन सिंह ने दिया करारा जवाब : पवन सिंह भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता हैं. उनके शब्द भी तीर के तरह निकल रहे हैं. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वह महाभारत के अभिमन्यु से लेकर वचन की बात पर आ गए हैं. इधर बीजेपी ने एक्शन लिया उधर पवन सिंह ने बिना देरी किए रिएक्शन दिया.

चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह.
चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह. (सौजन्य- पवन सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X.)

''कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था. कृष्ण और पांडव के होते हुये, चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था. आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता उसके साथ है''- पवन सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार, काराकाट लोकसभा

'काराकाट की जनता के लिए 20 वचन' : फिल्म में 'लाइट, कैमरा, एक्शन' होता है. पवन सिंह राजनीति के मैदान को भी फिल्मी पर्दा की तरह जीतना चाह रहे हैं. आप अक्सर ही फिल्मों में डॉयलॉग सुनते होंगे, 'मैं वचन लेता हूं कि..', ठीक इसी तरह पवन सिंह ने काराकाट की जनता के लिए 20 वचन लिए हैं.

1 जून को काराकाट में मतदान : काराकाट में अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है. जनता किसके साथ जाती है यह तो 4 जून को पता चलेगा. पर एक बात साफ है कि मुख्य लड़ाई NDA के उपेन्द्र कुशवाहा और पवन सिंह के बीच हो गया है. ऐसे में वक्त का इंतजार कीजिए और देखिए आगे-आगे होता है क्या?

ये भी पढ़ें :-

पवन सिंह BJP से निष्कासित, काराकाट में NDA कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण एक्शन - PAWAN SINGH

25 मई को काराकाट आएंगे PM, बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'पीएम मोदी से बड़ा कोई स्टार है क्या' - PM Modi Bihar Visit

जलवा मोदी का है, पवन सिंह नाचने-गाने का काम करे, JDU के पूर्व विधायक का तंज - lok sabha election 2024

'पवन सिंह पर कार्रवाई सिर्फ दिखावा, मेन टार्गेट को तो कोई और', ये क्या बोल गए मुकेश साहनी, बतायी अंदर की बात - Mukesh Sahni On BJP

'उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए BJP ने पवन सिंह को लड़वाया, चिराग को भी हार की मुबारकबाद'- तेजस्वी यादव - Lok Sabha Election 2024

रोहतास : बिहार में काराकाट लोकसभा सीट की लड़ाई बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. पवन सिंह की एंट्री के बाद से ही यह हॉट सीट बन गया था. अब जिस तरह से बीजेपी ने सख्ती दिखाई है. पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. पावर स्टार भी अपने मयान से तलवार निकालकर मैदान में कूद गए हैं.

BJP ने निकाला तो पवन सिंह ने दिया करारा जवाब : पवन सिंह भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता हैं. उनके शब्द भी तीर के तरह निकल रहे हैं. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वह महाभारत के अभिमन्यु से लेकर वचन की बात पर आ गए हैं. इधर बीजेपी ने एक्शन लिया उधर पवन सिंह ने बिना देरी किए रिएक्शन दिया.

चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह.
चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह. (सौजन्य- पवन सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X.)

''कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था. कृष्ण और पांडव के होते हुये, चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था. आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता उसके साथ है''- पवन सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार, काराकाट लोकसभा

'काराकाट की जनता के लिए 20 वचन' : फिल्म में 'लाइट, कैमरा, एक्शन' होता है. पवन सिंह राजनीति के मैदान को भी फिल्मी पर्दा की तरह जीतना चाह रहे हैं. आप अक्सर ही फिल्मों में डॉयलॉग सुनते होंगे, 'मैं वचन लेता हूं कि..', ठीक इसी तरह पवन सिंह ने काराकाट की जनता के लिए 20 वचन लिए हैं.

1 जून को काराकाट में मतदान : काराकाट में अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है. जनता किसके साथ जाती है यह तो 4 जून को पता चलेगा. पर एक बात साफ है कि मुख्य लड़ाई NDA के उपेन्द्र कुशवाहा और पवन सिंह के बीच हो गया है. ऐसे में वक्त का इंतजार कीजिए और देखिए आगे-आगे होता है क्या?

ये भी पढ़ें :-

पवन सिंह BJP से निष्कासित, काराकाट में NDA कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण एक्शन - PAWAN SINGH

25 मई को काराकाट आएंगे PM, बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'पीएम मोदी से बड़ा कोई स्टार है क्या' - PM Modi Bihar Visit

जलवा मोदी का है, पवन सिंह नाचने-गाने का काम करे, JDU के पूर्व विधायक का तंज - lok sabha election 2024

'पवन सिंह पर कार्रवाई सिर्फ दिखावा, मेन टार्गेट को तो कोई और', ये क्या बोल गए मुकेश साहनी, बतायी अंदर की बात - Mukesh Sahni On BJP

'उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए BJP ने पवन सिंह को लड़वाया, चिराग को भी हार की मुबारकबाद'- तेजस्वी यादव - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.