रोहतास : बिहार में काराकाट लोकसभा सीट की लड़ाई बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. पवन सिंह की एंट्री के बाद से ही यह हॉट सीट बन गया था. अब जिस तरह से बीजेपी ने सख्ती दिखाई है. पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. पावर स्टार भी अपने मयान से तलवार निकालकर मैदान में कूद गए हैं.
BJP ने निकाला तो पवन सिंह ने दिया करारा जवाब : पवन सिंह भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता हैं. उनके शब्द भी तीर के तरह निकल रहे हैं. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वह महाभारत के अभिमन्यु से लेकर वचन की बात पर आ गए हैं. इधर बीजेपी ने एक्शन लिया उधर पवन सिंह ने बिना देरी किए रिएक्शन दिया.
''कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था. कृष्ण और पांडव के होते हुये, चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था. आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता उसके साथ है''- पवन सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार, काराकाट लोकसभा
'काराकाट की जनता के लिए 20 वचन' : फिल्म में 'लाइट, कैमरा, एक्शन' होता है. पवन सिंह राजनीति के मैदान को भी फिल्मी पर्दा की तरह जीतना चाह रहे हैं. आप अक्सर ही फिल्मों में डॉयलॉग सुनते होंगे, 'मैं वचन लेता हूं कि..', ठीक इसी तरह पवन सिंह ने काराकाट की जनता के लिए 20 वचन लिए हैं.
1 जून को काराकाट में मतदान : काराकाट में अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है. जनता किसके साथ जाती है यह तो 4 जून को पता चलेगा. पर एक बात साफ है कि मुख्य लड़ाई NDA के उपेन्द्र कुशवाहा और पवन सिंह के बीच हो गया है. ऐसे में वक्त का इंतजार कीजिए और देखिए आगे-आगे होता है क्या?
ये भी पढ़ें :-
पवन सिंह BJP से निष्कासित, काराकाट में NDA कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण एक्शन - PAWAN SINGH