जांजगीर चांपा: पामगढ़ थाना क्षेत्र के पनगांव में पटवारी विजय लहरे को 35 सौ की रिश्वत लेते ACB बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार. किसान संजय खूंटे से पटवारी ने नक्शा कटवाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. फरियादी किसान की शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने पटवारी को किसान से पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पटवारी किसान से पटवारी कार्यालय पनगांव में पैसे ले रहा था.
''प्रार्थी संजय कुमार खुटे ने जामनी खरीदा था. रजिस्ट्री के लिए नक्शा काटने के नाम पर पटवारी रिश्वत के रूप में 4 हजार मांगा था. किसान संजय घूस नहीं देना चाहता था. किसान ने बिलासपुर में आकर शिकायत दर्ज कराई. शुक्रवार को संजय कुमार से पैसे लेकर केमिकल लगाकर वापस दे दिए गए. आज जैसे ही पटवारी के पास जाकर किसान ने 35 सौ रुपए दिए उसी वक्त एसीबी की टीम ने उसे पैसे लेते दबोच लिया. आरोपी पटवारी को जिला कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है.'' - राजेश पाण्डेय, लोक अभियोजक
घूस मांगे जाने पर एसीबी से करें शिकायत: ये कोई पहला मामला नहीं है जब पटवारी किसानों से घूस लेते पकड़ा गया है. लंबे वक्त से किसानों का आरोप रहा है कि सरकारी काम काज के नाम पर पटवारी पहले उनको दौड़ाते हैं. किसान जब कागजों और काम के चक्कर में दौड़ते दौड़ते थक जाता है तब पटवारी उनसे रुपए की मांग करते हैं. एसीबी की टीम भी लगातार लोगों से अपील करती रहती है कि अगर कोई आपसे घूस की मांग करे तो तुरंत इसकी शिकायत करें.