पटनाः पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हालात बेकाबू हो गये हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में जमकर तोड़फोड़ मचाई है. इस दौरान कई हिंदू बहुल इलाकों को निशाना बनाया गया है, वहीं कई मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गयी है. बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बांग्लादेश में मंदिरों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है.
'भारत सरकार पूरी तरह संवेदनशील और गंभीर': मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पड़ोसी देश होने के नाते बांग्लादेश के हालत पर भारत पूरी तरह सजग है. मामला अंतरराष्ट्रीय है इसलिए इसको लेकर केंद्र सरकार पूरा संज्ञान ले रही है. भारत सरकार कल से ही इस मामले को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और गंभीर है, साथ ही इस मामले में भारत के हित के पक्षों को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.
"वहां की प्रधानमंत्री को देश छोड़ना पड़ा, वो यहां आई हैं और वो जहां जाना चाहती हैं भारत सरकार उनको सेफ पैसेज देने के लिए पूरी तरह देखभाल कर ही रही है."- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री
'पूरी तरह सजग और सक्रिय है बिहार का प्रशासन': विजय कुमार चौधरी ने कहा बिहार को भी इस मामले में सजग रहने की जरूरत है और उसी के अनुरूप जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी बात हुई है कि बिहार का प्रशासन भी पूरी तरह से सजग और सक्रिय है. क्योंकि बांग्लादेश जिस तरह हिंदुस्तान का पड़ोसी मुल्क है उसकी सीमाएं बिहार से भी सटी हुई हैं. ऐसे में खासकर सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन पूरी तरह सजग है.
"कोई भी अप्रिय घटना इस इलाके में न घटे और हमलोग बिहार की तरफ से, बिहार सरकार की तरफ से भी और हम समझते हैं कि पूरे देश की तरफ से यही प्रार्थना करते हैं कि बांग्लादेश में शीघ्र शांति स्थापित हो और लोकतांत्रिक व्यवस्था बांग्लादेश में फिर से मौलिक रूप में शीघ्र ही स्थापित हो. किसी भी धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाना निंदनीय है."-विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री
'ईडी की चार्जशीट पर हम क्या कहें ?': वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी की सप्लिमेंट्री चार्जशीट को लेकर पूछे गये सवाल पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस पर हमको क्या कहना है ? कोई जांच एजेंसी है, वो जांच कर रही है, जांच में जो तथ्य आता है वो दे रही है. ये तो लंबी प्रक्रिया होती है. इसमें अलग-अलग पड़ाव आते ही हैं.ये न्यायिक प्रक्रिया है. ये अनुसंधान की प्रक्रिया है. इसके संबंध में हमलोग क्या कह सकते हैं.
बांग्लादेश में हिंसा जारीः बता दें कि 5 अगस्त, सोमवार को बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया और प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के पीएम आवास पर कब्जा कर लिया. देश में लगातार विरोध और प्रदर्शन के बाद वहां की पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया. फिलहाल वो भारत में है और यूके जाना चाह रही हैं. वहीं इस घटना के बाद बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है. वहां कई मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंःबांग्लादेश की स्थिति पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही केंद्र सरकार, जानें अब तक क्या किया - Bangladesh