ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले RJD का बढ़ा कुनवा, पटना विवि की छात्र नेता प्रिया राज सहित सैकड़ों युवा पार्टी से जुड़े

Priya Raj In RJD: लोकसभा चुनाव से पहले पटना विवि की छात्र नेता प्रिया राज ने राजद की सदस्यता ली. प्रिया राज के साथ साथ सैकड़ों युवा भी शामिल हुए.पढ़ें पूरी खबर.

लोकसभा चुनाव से पहले RJD का बढ़ा कुनवा
लोकसभा चुनाव से पहले RJD का बढ़ा कुनवा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 4:00 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले RJD का बढ़ा कुनवा

पटनाः लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल अपनी कुनवा का लगातार विस्तार कर रहा है. लगातार राजद कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. आज राजद कार्यालय में पटना विश्वविद्यालय की छात्र नेता रह चुकी प्रिया राज ने अपनी सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली है. मौके पर राज्यसभा सांसद मनोज झा, वरिष्ठ नेता भोला यादव राजद, प्रधान महासचिव रणविजय साहू भी मौजूद रहे.

'युवाओं के आने से पार्टी हो रही मजबूत': आपको बता दें की प्रिया राज पहले जन अधिकार पार्टी के साथ लगातार काम कर रही थी. कुछ दिन पहले जाप से अलग हो गई थी. सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार में युवाओं के लिए लगातार तेजस्वी यादव ने काम किया है. आप बिहार के किसी गांव में चले जाइए. अब युवा कहने लगे हैं कि तेजस्वी मतलब नौकरी और नौकरी का मतलब तेजस्वी. निश्चित तौर पर प्रिया राज आज हमारी पार्टी में आई है इससे हमारा छात्र विंग के साथ-साथ युवा राजद भी मजबूत.

तेजस्वी यादव से हुए प्रेरितः प्रिया राज ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के ऐसे नेता हैं, जिनके पास आकर किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है. हम युवाओं का नेता अगर कोई है तो तेजस्वी यादव है. उनके हाथों को मजबूत करने के लिए हम लोग यहां पर आए हैं. निश्चित तौर पर इस चुनाव में युवा तेजस्वी यादव का साथ दें. इसको लेकर हम लोग प्रयास करेंगे. घर-घर जाकर इनके द्वारा किए गए कार्य को बताएंगे.

पटना विवि की सक्रिय नेताः सक्रिय प्रिया राज पहले पप्पू यादव की पार्टी जाप से जुड़ी हुई थी. किसी कारण वश पार्टी से अलग हो गई थी. इस दौरान प्रिया राज ने सोशल मीडिया X पर पप्पू यादव के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी. बागी विधायक चेतन आनंद के खिलाफ पर जमकर निशाना साधा था. प्रिया राज पटना विवि की सक्रिय नेता रही है.

यह भी पढ़ेंः राजद के राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली बने MLC, निर्विरोध निर्वाचित हुए

लोकसभा चुनाव से पहले RJD का बढ़ा कुनवा

पटनाः लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल अपनी कुनवा का लगातार विस्तार कर रहा है. लगातार राजद कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. आज राजद कार्यालय में पटना विश्वविद्यालय की छात्र नेता रह चुकी प्रिया राज ने अपनी सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली है. मौके पर राज्यसभा सांसद मनोज झा, वरिष्ठ नेता भोला यादव राजद, प्रधान महासचिव रणविजय साहू भी मौजूद रहे.

'युवाओं के आने से पार्टी हो रही मजबूत': आपको बता दें की प्रिया राज पहले जन अधिकार पार्टी के साथ लगातार काम कर रही थी. कुछ दिन पहले जाप से अलग हो गई थी. सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार में युवाओं के लिए लगातार तेजस्वी यादव ने काम किया है. आप बिहार के किसी गांव में चले जाइए. अब युवा कहने लगे हैं कि तेजस्वी मतलब नौकरी और नौकरी का मतलब तेजस्वी. निश्चित तौर पर प्रिया राज आज हमारी पार्टी में आई है इससे हमारा छात्र विंग के साथ-साथ युवा राजद भी मजबूत.

तेजस्वी यादव से हुए प्रेरितः प्रिया राज ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के ऐसे नेता हैं, जिनके पास आकर किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है. हम युवाओं का नेता अगर कोई है तो तेजस्वी यादव है. उनके हाथों को मजबूत करने के लिए हम लोग यहां पर आए हैं. निश्चित तौर पर इस चुनाव में युवा तेजस्वी यादव का साथ दें. इसको लेकर हम लोग प्रयास करेंगे. घर-घर जाकर इनके द्वारा किए गए कार्य को बताएंगे.

पटना विवि की सक्रिय नेताः सक्रिय प्रिया राज पहले पप्पू यादव की पार्टी जाप से जुड़ी हुई थी. किसी कारण वश पार्टी से अलग हो गई थी. इस दौरान प्रिया राज ने सोशल मीडिया X पर पप्पू यादव के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी. बागी विधायक चेतन आनंद के खिलाफ पर जमकर निशाना साधा था. प्रिया राज पटना विवि की सक्रिय नेता रही है.

यह भी पढ़ेंः राजद के राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली बने MLC, निर्विरोध निर्वाचित हुए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.