ETV Bharat / state

घर में खड़ी थी कार और मालिक के मोबाइल पर आया ओवर स्पीड का चालान...जांच के बाद पुलिस के उड़े होश - Patna Traffic Police

same number two vehicle पटना के पुनपुन में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शनिवार को एक डिज़ायर कार के मालिक को चालान कटने का मैसेज मिला, जबकि उसकी गाड़ी सुबह से घर में खड़ी थी. हैरान-परेशान मालिक जब पुलिस के पास पहुंचा, तो खुलासा हुआ कि उसकी कार के नंबर पर एक स्कॉर्पियो का चालान काटा गया था. इस घटना ने नंबर प्लेट फर्जीवाड़े की ओर इशारा किया, जिससे पुलिस भी चौंक गई. पढ़ें, विस्तार से.

Patna Traffic Police
एक ही नंबर की दो गाड़ियां. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2024, 9:27 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में यातायात को सुदृढ़ करने के लिए कई जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं. ओवर स्पीड वाली गाड़ियों का चालान काटा जाता है. शनिवार को यातायात विभाग ने ओवरस्पीड में जा रही स्कॉर्पियो का चालान काटा तो हैरतअंगेज खुलासा हुआ. दरअसल, जिस नंबर की स्कार्पियो का चालान काटा गया था उस नंबर की एक कार भी है. माना जा रहा है कि स्कार्पियो गलत नंबर से चलायी जा रही है.

क्या है मामलाः पुनपुन में एक डिजायर नंबर गाड़ी सुबह से अपने घर में खड़ी थी. गाड़ी के मालिक मनीष कुमार के मोबाइल पर चालान काटे जाने का मैसेज आया. थोड़ी देर के उसे समझ में ही नहीं आया कि ऐसा कैसे हो सकता है. मनीष भागा-भागा ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा. वहां जांच करने पर पता चला कि नंबर तो सही है, लेकिन गाड़ी स्कार्पियो थी. जिस नंबर का चालान काटा गया था वह मनीष के मोबाइल नंबर से जुड़ा है तो माना जा रहा है कि स्कॉर्पियो गलत नंबर से गाड़ी चला रहा था.

थाने में की शिकायतः ट्रैफिक पुलिस ने मनीष को इस बाबत थाने में आवेदन देने को कहा. ट्रैफिक विभाग के इस चालान की चर्चा हर जगह हो रही है. हालांकि, पुलिस के सामने यह भी जांच का विषय है कि एक ही नंबर प्लेट पर दो गाड़ी सड़कों पर कैसे चल रही है. पुलिस जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को आशंका है कि स्कार्पियो का इस्तेमाल गलत काम में हो रहा होगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से स्कार्पियो को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.

"हमारी सफेद रंग की डिजायर गाड़ी है. हमारे ही नंबर प्लेट का कोई और दूसरा गाड़ी वाला प्रयोग कर रहा है. वह कब से कर रहा है कहां-कहां, क्या क्या किया है पता नहीं. मुझे तो आज पता चला, जब वह ओवर स्पीड के चालान का रसीद मेरे मोबाइल पर आया. हमने यातायात पुलिस से संपर्क किया है."- मनीष कुमार, गाड़ी मालिक

इसे भी पढ़ेंः आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं, अब घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें चेक - Traffic Challan

इसे भी पढ़ेंः आपके वाहनों की रफ्तार पर पटना पुलिस की नजर, स्पीड रडार गन से जांच कर वसूला जा रहा जुर्माना

पटनाः राजधानी पटना में यातायात को सुदृढ़ करने के लिए कई जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं. ओवर स्पीड वाली गाड़ियों का चालान काटा जाता है. शनिवार को यातायात विभाग ने ओवरस्पीड में जा रही स्कॉर्पियो का चालान काटा तो हैरतअंगेज खुलासा हुआ. दरअसल, जिस नंबर की स्कार्पियो का चालान काटा गया था उस नंबर की एक कार भी है. माना जा रहा है कि स्कार्पियो गलत नंबर से चलायी जा रही है.

क्या है मामलाः पुनपुन में एक डिजायर नंबर गाड़ी सुबह से अपने घर में खड़ी थी. गाड़ी के मालिक मनीष कुमार के मोबाइल पर चालान काटे जाने का मैसेज आया. थोड़ी देर के उसे समझ में ही नहीं आया कि ऐसा कैसे हो सकता है. मनीष भागा-भागा ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा. वहां जांच करने पर पता चला कि नंबर तो सही है, लेकिन गाड़ी स्कार्पियो थी. जिस नंबर का चालान काटा गया था वह मनीष के मोबाइल नंबर से जुड़ा है तो माना जा रहा है कि स्कॉर्पियो गलत नंबर से गाड़ी चला रहा था.

थाने में की शिकायतः ट्रैफिक पुलिस ने मनीष को इस बाबत थाने में आवेदन देने को कहा. ट्रैफिक विभाग के इस चालान की चर्चा हर जगह हो रही है. हालांकि, पुलिस के सामने यह भी जांच का विषय है कि एक ही नंबर प्लेट पर दो गाड़ी सड़कों पर कैसे चल रही है. पुलिस जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को आशंका है कि स्कार्पियो का इस्तेमाल गलत काम में हो रहा होगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से स्कार्पियो को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.

"हमारी सफेद रंग की डिजायर गाड़ी है. हमारे ही नंबर प्लेट का कोई और दूसरा गाड़ी वाला प्रयोग कर रहा है. वह कब से कर रहा है कहां-कहां, क्या क्या किया है पता नहीं. मुझे तो आज पता चला, जब वह ओवर स्पीड के चालान का रसीद मेरे मोबाइल पर आया. हमने यातायात पुलिस से संपर्क किया है."- मनीष कुमार, गाड़ी मालिक

इसे भी पढ़ेंः आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं, अब घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें चेक - Traffic Challan

इसे भी पढ़ेंः आपके वाहनों की रफ्तार पर पटना पुलिस की नजर, स्पीड रडार गन से जांच कर वसूला जा रहा जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.