ETV Bharat / state

बिहार के खिलाड़ियों के मुरीद हुए पटना पाइरेट्स के मुख्य कोच, 11वें सीजन में भी शानदार प्रदर्शन का किया दावा - patna pirates - PATNA PIRATES

SELECTION TRIAL FOR PATNA PIRATES: पटना पाइरेट्स के मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने बिहार के कबड्डी खिलाड़ियों की प्रतिभा की जमकर तारीफ की है. प्रो कबड्डी लीग के 11 वें सीजन के लिए चयन ट्रॉयल के दौरान के लिए पटना आए रेढू ने कहा कि बिहार में कबड्डी का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है. पढ़िये पूरी खबर,

कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल है
कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल है (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 10:20 PM IST

पटना पाइरेट्स के लिए चयन ट्रायल (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार की राजधानी के पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में पटना पाइरेट्स टीम के लिए कबड्डी का चयन ट्रायल चल रहा है. इस ट्रायल का आयोजन पटना पाइरेट्स टीम के मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू की देखरेख में किया जा रहा है.ट्रायल में बिहार के कई जिलों के कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं.

'बिहार में काबिलियत है': ट्रायल में आए खिलाड़ियों के दमखम को परख रहे पटना पाइरेट्स के मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने कहा कि ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बिहार के कबड्डी खिलाड़ियों में कूट-कूटकर प्रतिभा भरी हुई है. नरेंद्र ने कहा कि बिहार के रहने वाले संदीप ने पिछले सीजन में ये साबित कर दिया कि बिहार में काबिलियत है.

पटना पाइरेट्स के लिए चयन ट्रायल
पटना पाइरेट्स के लिए चयन ट्रायल (ETV BHARAT)

"चयन ट्रायल में संदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया था.जिसका नतीजा था कि हमने संदीप को पटना पाइरेट्स टीम का हिस्सा बनाया.संदीप ने दसवें सीजन में अपनी टीम के लिए बेहतर खेला और इसका परिणाम है कि 11वें सीजन में भी संदीप टीम के साथ बने रहेंगे."- नरेंद्र कुमार रेढू, मुख्य कोच, पटना पाइरेट्स

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम (ETV BHARAT)

'संदीप जैसे खिलाड़ी की तलाश': नरेंद्र कुमार रेढू ने कहा कि हम लोग यही चाहेंगे कि ट्रायल में संदीप जैसा स्टार खिलाड़ी मिले जो पटना पाइरेट्स टीम के लिए बेहतर साबित हो. उन्होंने कहा कि फर्स्ट राउंड हुआ है. फर्स्ट ,सेकंड ,थर्ड राउंड तक जो खिलाड़ी डिफेंस या ओपन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनका चयन किया जाएगा.चयन के बाद उनको कैंप में रखकर के 11वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स टीम में शामिल करेंगे.

हम भी तैयार हैं !
हम भी तैयार हैं ! (ETV BHARAT)

'सचिन और नीरज फिर हो सकते हैं टीम का हिस्सा': रेढू ने कहा कि 10 वें सीजन में सचिन तंवर और नीरज कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी हमारी कोशिश रहेगी कि वो दोनों टीम का हिस्सा रहें. हालांकि नीलामी में टोकन सिस्टम होता है. टोकन में किसका नाम पहले, किसका पीछे आता है उस पर निर्भर करता है. लेकिन मेरा मानना है कि सचिन तंवर की कप्तानी में 11वां सीजन भी खेला जाए.

नरेंद्र कुमार रेढू, मुख्य कोच, पटना पाइरेट्स
नरेंद्र कुमार रेढू, मुख्य कोच, पटना पाइरेट्स (ETV BHARAT)

'बिहार में कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल':मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने ये भी कहा कि बिहार में कबड्डी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और यहां के खिलाड़ियों में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता है.उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार के ट्रायल से भी कुछ नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे जो पटना पाइरेट्स टीम को मजबूत करेंगे.

पीकेएल ने 10 साल का सफर किया पूराः बता दें कि प्रो कबड्डी लीग ने 10 सीजन पूरे कर लिए हैं और अब 11 वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 और 16 अगस्त 2024 को होगी. लीग का सफर एक दशक पहले शुरू हुआ था. दो दिसंबर 2023 से 1 मार्च 2024 तक प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के आयोजन के बाद, यह लीग 10 सीजन पूरे करने वाला भारत का दूसरा खेल लीग बन गया है.

ये भी पढ़ेंःहोम ग्राउंड पर प्रो कबड्डी लीग खेलकर बिहार के लाल संदीप गदगद, कहा- 'रेडर और डिफेंडर में हमने अच्छा खेला'

पटना में जीत के बाद पटना पाइरेटस टीम कर रही दिल्ली फतह की तैयारी, कप्तान ने बताये कामयाबी के मंत्र

पटना पाइरेट्स के लिए चयन ट्रायल (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार की राजधानी के पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में पटना पाइरेट्स टीम के लिए कबड्डी का चयन ट्रायल चल रहा है. इस ट्रायल का आयोजन पटना पाइरेट्स टीम के मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू की देखरेख में किया जा रहा है.ट्रायल में बिहार के कई जिलों के कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं.

'बिहार में काबिलियत है': ट्रायल में आए खिलाड़ियों के दमखम को परख रहे पटना पाइरेट्स के मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने कहा कि ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बिहार के कबड्डी खिलाड़ियों में कूट-कूटकर प्रतिभा भरी हुई है. नरेंद्र ने कहा कि बिहार के रहने वाले संदीप ने पिछले सीजन में ये साबित कर दिया कि बिहार में काबिलियत है.

पटना पाइरेट्स के लिए चयन ट्रायल
पटना पाइरेट्स के लिए चयन ट्रायल (ETV BHARAT)

"चयन ट्रायल में संदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया था.जिसका नतीजा था कि हमने संदीप को पटना पाइरेट्स टीम का हिस्सा बनाया.संदीप ने दसवें सीजन में अपनी टीम के लिए बेहतर खेला और इसका परिणाम है कि 11वें सीजन में भी संदीप टीम के साथ बने रहेंगे."- नरेंद्र कुमार रेढू, मुख्य कोच, पटना पाइरेट्स

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम (ETV BHARAT)

'संदीप जैसे खिलाड़ी की तलाश': नरेंद्र कुमार रेढू ने कहा कि हम लोग यही चाहेंगे कि ट्रायल में संदीप जैसा स्टार खिलाड़ी मिले जो पटना पाइरेट्स टीम के लिए बेहतर साबित हो. उन्होंने कहा कि फर्स्ट राउंड हुआ है. फर्स्ट ,सेकंड ,थर्ड राउंड तक जो खिलाड़ी डिफेंस या ओपन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनका चयन किया जाएगा.चयन के बाद उनको कैंप में रखकर के 11वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स टीम में शामिल करेंगे.

हम भी तैयार हैं !
हम भी तैयार हैं ! (ETV BHARAT)

'सचिन और नीरज फिर हो सकते हैं टीम का हिस्सा': रेढू ने कहा कि 10 वें सीजन में सचिन तंवर और नीरज कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी हमारी कोशिश रहेगी कि वो दोनों टीम का हिस्सा रहें. हालांकि नीलामी में टोकन सिस्टम होता है. टोकन में किसका नाम पहले, किसका पीछे आता है उस पर निर्भर करता है. लेकिन मेरा मानना है कि सचिन तंवर की कप्तानी में 11वां सीजन भी खेला जाए.

नरेंद्र कुमार रेढू, मुख्य कोच, पटना पाइरेट्स
नरेंद्र कुमार रेढू, मुख्य कोच, पटना पाइरेट्स (ETV BHARAT)

'बिहार में कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल':मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने ये भी कहा कि बिहार में कबड्डी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और यहां के खिलाड़ियों में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता है.उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार के ट्रायल से भी कुछ नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे जो पटना पाइरेट्स टीम को मजबूत करेंगे.

पीकेएल ने 10 साल का सफर किया पूराः बता दें कि प्रो कबड्डी लीग ने 10 सीजन पूरे कर लिए हैं और अब 11 वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 और 16 अगस्त 2024 को होगी. लीग का सफर एक दशक पहले शुरू हुआ था. दो दिसंबर 2023 से 1 मार्च 2024 तक प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के आयोजन के बाद, यह लीग 10 सीजन पूरे करने वाला भारत का दूसरा खेल लीग बन गया है.

ये भी पढ़ेंःहोम ग्राउंड पर प्रो कबड्डी लीग खेलकर बिहार के लाल संदीप गदगद, कहा- 'रेडर और डिफेंडर में हमने अच्छा खेला'

पटना में जीत के बाद पटना पाइरेटस टीम कर रही दिल्ली फतह की तैयारी, कप्तान ने बताये कामयाबी के मंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.