पटनाः स्मार्ट मीटर के खिलाफ मंगलवार को आरजेडी ने पूरे बिहार में धरना-प्रदर्शन किया. प्रखंड स्तरीय धरना-प्रदर्शन के दौरान पटना के प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में जुटे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिना देर किए स्मार्ट मीटर को वापस लेने की मांग की.
एमएलसी मुन्नी रजक के नेतृत्व में प्रदर्शनः पटना प्रखंड पर आयोजित धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व आरजेडी एमएलसी मुन्नी रजक ने किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीबों का खून चूसनेवाला मीटर है और इसकी वजह से आम लोगों को 8 हजार से 10 हजार का बिजली बिल आ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं.
"हम लोगों की एक ही मांग है कि जिन लोगों के घर में स्मार्ट मीटर लगा है उसको फौरन हटा दिया जाए. इसमें ज्यादा बिजली बिल आता है. जहां बिजली बिल 1000 रुपये आना चाहिए वहां 5000 रुपये बिजली बिल आ रहा है जो कि पूरी तरह से गलत है. आम जनता इससे परेशान है.जब तक बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं हटेगा राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक कार्यकर्ता और नेता इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करता रहेगा."- मुन्नी रजक, आरजेडी एमएलसी
'जीतन राम मांझी को गरीबों की फिक्र नहीं' : आरजेडी एमएलसी मुन्नी रजक ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा और कहा कि खुद तो केंद्र में जाकर मंत्री बन गए तो अब गरीबों की कोई चिंता नहीं है. इसलिए ही जीतन राम मांझी स्मार्ट मीटर पर चुप्पी साधे हुए हैं.
'स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर है':वहीं आरजेडी के प्रदेश महासचिव प्रदीप मेहता ने कहा कि प्री-पेड मीटर धोखा है. हमारे नेता ने कहा है कि ये स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर है. इसे हटाना होगा, क्योंकि यह जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.आम जनता परेशान है.
"लोग इसके खिलाफ हैं और आम जनता की परेशानी को लेकर आरजेडी इस मीटर को हटाने की मांग कर रहा है. जब तक सरकार स्मार्ट मीटर को नहीं हटाएगी तब तक आरजेडी का आंदोलन जारी रहेगा."- प्रदीप मेहता, प्रदेश महासचिव, आरजेडी
ये भी पढ़ेंःस्मार्ट मीटर के खिलाफ 'हल्ला बोल', प्रखंड मुख्यालयों पर RJD कार्यकर्ता का धरना-प्रदर्शन - RJD Protest
बिहार में स्मार्ट मीटर पर सियासी पारा हाई! बिजली बिल के बोझ नहीं ढो पा रहे लोग - Smart Meter