पटना: बिहार में अपराधियों के बढ़ते तांडव को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पटना पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्हें जेल भेज दिया गया है.
हथियार भी बरामद किया: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भट्ठी इलाके में तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाने के दौरान दबोचा गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस ने तीनों के पास से हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा कि पटनासिटी में भट्टी स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा. तीनों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
टीम गठित कर मौके पर पहुंची पुलिस: इस घटना की पुष्टि करते हुए दारोगा गुंजन सिंह ने बताया कि यह सभी अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने में जुटे थे. अपराध की योजना बना ही रहे थे. तभी स्थानीय लोगों द्वारा गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने बिना कोई देरी किए हुए टीम गठित की और मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: इस दौरान पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान दो अपराधी फरार हो गए. वहीं, तीनों अपराधियों की तलाशी लेने पर इनके पास से एक चाकू, एक गोली, एक पिस्टल तथा दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस इन सभी का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है.
"विश्वकर्मा मंदिर के पास तीन लोग अपराध की योजना बना रहे थे. तभी हमारी टीम मौके पर पहुंची और तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान तीनों के पास से चाकू, गोली, पिस्टल तथा दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. तीनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है." - गुंजन सिंह, दारोगा
इसे भी पढ़े- पटना में व्यवसायी पर फायरिंग मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी रंगदारी