पटनाः मातृ शक्ति की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र चल रहा है और इस समय पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा है. राजधानी पटना सहित प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शहरों में भव्य दुर्गा पंडालों का निर्माण भी पूरा हो गया है और मां की प्रतिमाएं भी जल्द ही पंडालों में विराजमान होंगी. वहीं दुर्गा पूजा को लेकर पटना पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. दुर्गा पूजा के दौरान शांति-सौहार्द बना रहे इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.
12 अक्टूबर को मनाई जाएगी विजयादशमीः दुर्गा पूजा के दौरान सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन दुर्गा पंडालों में मां के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है तो विजयादशमी यानी दशहरे को मां की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर सड़कों पर जनसैलाब नजर आता है. इस बार 12 अक्टूबर को दशहरा है. ऐसे में पुलिस ने विसर्जन को लेकर भी कई विशेष तैयारियां की हैं.
आवश्यक शर्तों के साथ जुलूस का लाइसेंसः दुर्गा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका को खत्म करने के लिए पुलिस ने कई जरूरी शर्तों के साथ जुलूस लाइसेंस जारी किया है. वहीं विसर्जन के दौरान कहीं भी आपसी सौहार्द न बिगड़े इसको लेकर प्रशासनिक प्रबंध के साथ जरूरी पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है. इस दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर रहेगी.
16 हजार दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापनाः बिहार में हर साल 15 से 16 हजार दुर्गा-प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. पिछले साल यानी 2023 में 15559 प्रतिमाओं की स्थापना की गयी थी वहीं इस वर्ष करीब 16000 प्रतिमाओं की स्थापना की संभावना है. सिर्फ पटना जिले में ही 1365 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित हो रही हैं. जिनमें 23 तो स्थायी प्रतिमाएं हैं, बाकी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.
"सभी थाना क्षेत्र और अनुमंडल स्तर पर दुर्गा पूजा समिति और शांति समिति की बैठक की गई है.वही विसर्जन जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है.वही सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.गश्ती दलों को भी लगातार गश्ती करने के निर्देश दिए गये हैं. वही सभी चिन्हित स्थान एवं भीड भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गये हैं."- राजीव मिश्रा, डीआईजी सह एसएसपी, पटना
सीमावर्ती इलाकों में खास निगरानीः पटना के अलावा पूरे प्रदेश की बात करें तो वहीं भारत-नेपाल सीमा के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गये हैं. साथ ही साथ सीसीटीवी के जरिए भी भीड़भाड़ वाले स्थान पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ऐसी जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
5 से 16 अक्टूबर तक अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्तिः दुर्गा पूजा को लेकर बिहार पुलिस की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी सह एसएसपी, पटना राजीव मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों में अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति 5 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक की गई है.
"पुलिस मुख्यालय की ओर से 31 डीएसपी, 450 इंस्पेक्टर, 12 दंगा निरोधी दस्ता के साथ-साथ सिपाही और 10000 गृह रक्षक तैनात किए गए हैं. इसी कड़ी में पटना जिले में 6 डीएसपी, 80 इंस्पेक्टर, दंगा निरोधी दस्ते की 1 कंपनी तथा पीटीसी प्रशिक्षु,सिपाही और लगभग 2200 गृह रक्षक तैनात किए गए हैं."- राजीव मिश्रा, डीआईजी सह एसएसपी, पटना
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजरः दुर्गा पूजा के अवसर पर सोशल मीडिया पर हो रही गतिविधियों पर भी पुलिस की सतर्क नजर रहेगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर और जिला पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर के जरिये 24X7 निगरानी रखी जाएगी.किसी भी परिस्थिति में सोशल मीडिया पर असामाजिक तथा अराजक प्रकृति की सामग्री- टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
टोल फ्री नंबर 14432 जारीः वहीं किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में पुलिस को खबर करने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने टोल फ्री नंबर 14432 जारी किया है.इसके अलावा रेलवे पुलिस ने भी दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्व-त्योहारों को लेकर विशेष प्रबंध किए हैं. यात्री इसके लिए RailMadad App की सहायता ले सकते हैं.
21 कलश सीने पर रखकर साधना, नवरात्र के 9 दिन.. एक बार भी नहीं उठते नागेश्वर बाबा - Durga Puja 2024